Tejas khabar

राजकीय ठेकेदार से मांगी पांच लाख की रंगदारी

राजकीय ठेकेदार से मांगी पांच लाख की रंगदारी

फफूंद । कस्बा निवासी एक ठेकेदार से फोन करके पांच लाख की रँगदारी मांगी गयी न देने पर जान से मारने की धमकी दी गयी। डरे सहमे ठेकेदार ने प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित थाना पुलिस,एसपी,आईजी को प्रार्थना पत्र भेजकर कार्यवाई की मांग की है।
कस्बा के मोहल्ला कायस्थान निवासी अनुराग अवस्थी ने मुख्यमंत्री,आईजी कानपुर व एसपी औरैया को भेजे प्रार्थना पत्र में बताया है कि उसके पिता गोविंद स्वरूप अवस्थी राजकीय ठेकेदार हैं जिनका सारा कार्य वह देखता है। दो दिसम्बर की शाम छह बजे उसके मोबाइल पर काल आयी जिसमें काल करने वाले ने उसे नाम बताते हुए रंगदारी मांगते हुए कहा कि वह औरैया से बोल रहा है पांच लाख रुपया तत्काल पहुंचा दो नहीं तो जान से मार दिए जाओगे।

यह भी देखें : दिबियापुर में धान क्रय केंद्र पर निरीक्षण के दौरान खामियां मिलने पर जिले के प्रभारी मंत्री ने केंद्र प्रभारी की लगाई फटकार

उसने पैसा देने से मना किया तो अंजाम भुगतने की धमकी दी गयी।आपराधिक प्रव्रत्ति के व्यक्ति के फोन आने पर वह बुरी तरह डर गया और काल रिकॉर्डिंग सहित एक प्रार्थना पत्र तीन दिसम्बर को थाना पुलिस को देकर परिवार की जान माल का खतरा बताते हुए कार्यवाई की गुहार लगायी। चार दिन बीतने के बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्यवाई नही होने से उसके परिजन दहशत में हैं और उन्हें जान मॉल का खतरा बना हुआ है।पीड़ित ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित आईजी कानपुर,एसपी औरैया को प्रार्थनापत्र भेजकर कार्यवाई किये जाने की मांग करते हुए जानमाल की रक्षा करने की गुहार लगाई है।

यह भी देखें : किसान की मारपीट कर हत्या के आरोपी पुत्र को दे रहे जान की धमकी

Exit mobile version