लखनऊ । उत्तर प्रदेश सरकार ने बुधवार को पीलीभीत,मऊ और अमेठी के पुलिस प्रमुखों समेत भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के पांच अधिकारियों का तबादला कर दिया। आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस अधीक्षक (तकनीकी सेवायें) अनूप कुमार सिंह को अमेठी का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है जबकि अमेठी के मौजूदा एसपी को इसी पद पर मऊ भेजा गया है।
यह भी देखें : जिलाधिकारी ने सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय परिसर का किया भूमि पूजन
उन्होने बताया कि मऊ के पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे को पीलीभीत का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है वहीं पीलीभीत के मौजूदा एसपी अतुल शर्मा द्वितीय को आगरा पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त के पद पर भेजा गया है। इसके अलावा आगरा के पुलिस उपायुक्त रविकुमार का तबादला सीतापुर में 11वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक के पद पर किया गया है वहीं सीबीसीआईडी के पुलिस अधीक्षक सुनीता सिंह को 37वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक के पद पर कानपुर भेजा गया है।