तेजस ख़बर

औरैया में महिला की हत्या के मामले में पांच पर मुकदमा दर्ज हुआ पर महिला अमृतसर से हुई जिंदा बरामद

औरैया में महिला की हत्या के मामले में पांच पर मुकदमा दर्ज हुआ पर महिला अमृतसर से हुई जिंदा बरामद
औरैया में महिला की हत्या के मामले में पांच पर मुकदमा दर्ज हुआ पर महिला अमृतसर से हुई जिंदा बरामद

औरैया। औरैया शहर में जिस महिला की हत्या के आरोप में पांच ससुरालियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया वह महिला पंजाब के अमृतसर में जिन्दा बरामद की गयी। खास बात यह है कि सेंगर नदी से पिछले दिनों एक महिला का शव मिला था उसकी पहचान पंजाब से बरामद हुई महिला के मायके वालों ने अपनी बेटी के रुप में की थी और ससुरालियों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया था। कथित रूप से मौत के घाट उतार ली गई महिला की अब पंजाब से सकुशल बरामदगी के बाद पूरी कहानी ही पलट गई है।

यह भी देखें :औरैया में पशु चिकित्सक हत्या मामले में फरार अभियुक्त पर 25 हजार का इनाम

पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार की देर शाम यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि औरैया के मोहल्ला ब्रमहनगर निवासी संजय सिंह ने छह सितम्बर को थाने में दी एक तहरीर में कहा था कि उसकी पत्नी रूचि उर्फ यात्रा (27) रात्रि में करीब 3 बजे बिना बताये करीब सात लाख के रूपए के आभूषण व 18 हजार रूपए नकद लेकर कहीं चली गई है। उसके मायके दुर्गपुर फर्रूखाबाद व आसपास जानकारी की गयी पर कहीं पता नहीं चला। वहीं 7 सितम्बर को रूहेली के पास सेंगर नदी में एक अज्ञात युवती का शव मिला जिसे पुलिस ने षिनाख्त हेतु मोर्चरी में रखवाया, उधर 8 सितम्बर को रूचि की मां स्नेहलता ने औरैया पहुंच पर उस शव की पहचान अपनी पुत्री रूचि के रूप में की और पति संजय, जेठ सानू, जिठानी नेहा, सास गुड्डो देवी व ससुर कृष्ण प्रताप सिंह के विरूद्ध अतिरिक्त दहेज न मिलने पुत्री की हत्या कर शव को नदी में फेंके जाने का मुकदमा दर्ज करा दिया।

यह भी देखें :पीएम ने एमपी में गरीबो के लिये 1.75 लाख घरों का उद्घाटन किया

वहीं पुलिस ने विवाहिता के ससुरालीजनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की, जिसमें पुलिस को हत्या जैसे कोई तथ्य नहीं मिले। इस पर पुलिस ने पूछताछ में मिले तथ्यों के आधार पर विवाहिता की खोजबीन शुरू की। जिसके बाद पुलिस ने रूचि कोे शुक्रवार को पंजाब के अमृतसर से बरामद कर लिया है। इस मामले में क्षेत्राधिकारी सदर सुरेंद्र नाथ यादव ने बताया कि रुचि की हत्या नहीं हुई है, बल्कि पुलिस ने उसे अमृतसर से बरामद किया है। रुचि वहां कैसे पहुंचे, किसके साथ गई आदि तमाम जानकारियां करने को पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

यह भी देखें :यूपीपीसीएस में 4TH रैंक लाकर किसान के बेटे ने जिले का नाम किया रोशन

ऐसे में सवाल यह उठता है कि 7 सितंबर को नदी से बरामद शव आखिर किस महिला का है। क्योंकि शव को देखने से उसकी जीभ बाहर निकली हुई है। ऐसे में हत्या करके शव को नदी में फेंकने का अनुमान लगाया जा रहा है।

Exit mobile version