Home » औरैया में डकैती की योजना बना रहे पांच शातिरों को दबोचा

औरैया में डकैती की योजना बना रहे पांच शातिरों को दबोचा

by
औरैया में डकैती की योजना बना रहे पांच शातिरों को दबोचा
  • दिबियापुर पुलिस को मिली सफलता
  • पकड़े गए बदमाशों का लंबा आपराधिक इतिहास, सभी कानपुर देहात के रहने वाले

औरैया। दिबियापुर पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने जिला मुख्यालय के निकट स्थित गांव ककुरिया के पास से पड़ोसी जनपद कानपुर देहात के रहने वाले पांच शातिर बदमाशों को डकैती की योजना बनाते हुए दबोच लिया इनके पास से पांच तमंचे, कारतूस व एक पिकअप बरामद हुई है। पकड़े गए सभी बदमाशों का लंबा आपराधिक इतिहास है।

यह भी देखें : मां की तलाश में गये बच्चों पर कुत्तों का हमला, मौत

पुलिस अधीक्षक चारू निगम व अपर पुलिस अधीक्षक दिगम्बर कुशवाहा के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान में व थाना प्रभारी दिबियापुर मुकेश चौहान के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर ताज मोहम्मद पुत्र हारून, सानू पुत्र दाउद,उजहर पुत्र फईम,आशिफ पुत्र साबिर व सोनू पुत्र हारून सभी निवासी मोहल्ला कसोढा वार्ड नंबर 14, थाना सटटी जनपद कानपुर देहात को ककुरिया गांव को जाने वाले रोड पर पुलिया के पास से दबोच लिया। तलाशी में उनके पास से 5 तमंचा व 6 जिंदा कारतूस,3 सरिया व एक टार्च ,घटना में प्रयुक्त पिकअप बरामद हुई । पुलिस के अनुसार पकड़े गए सभी बदमाशों का लंबा आपराधिक इतिहास है उनके खिलाफ कानपुर देहात और औरैया के विभिन्न थानों में पशु क्रूरता अधिनियम गोवध निवारण अधिनियम तथा गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट व अन्य गंभीर धाराओं में दर्जनों मामले दर्ज हैं।

यह भी देखें : भगवान बिरसा मुंडा की जयंती भाजपाइयों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर मनाई

बदमाशों की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में

प्रभारी निरीक्षक दिबियापुर मुकेश बाबू चौहान,एसआइ संदीप सिंह, एसआइ प्रदीप कुमार अवस्थी,एसआइ दिनेश कुमार, आरक्षी आकाश चाहर, आरक्षी विशाल तंवर, आरक्षी अनुज कुमार शामिल रहे।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News