सहार (औरैया)। थाना सहार में आयोजित थाना समाधान दिवस के दौरान पांच शिकायतें प्राप्त हुई। इनमें राधकृष्ण पुरवा ललऊ ने प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उनके घर के सामने अमर सिंह द्वारा जबरन घूरा डालने की समस्या बताई अमित भदौरिया एवम रामवीर सिंह ने कस्बा दानशाह सहार में औरैया कन्नौज मुख्य मार्ग पर नाली साफ न होने से जलभराव की शिकायत की ।अन्य तीन शिकायतें आई है रामवीर पुत्र दशरथ सिंह निवासी भूलाहार ने अपनी पूर्व की शिकायतों के संबंध में जानकारी की।किसी भी शिकायत का मौके पर निस्तारण नहीं हो सका।
यह भी देखें : पदोन्नति, वेतन विसंगति सहित अन्य मांगों को लेकर खंड शिक्षा संघ लखनऊ में देगा एक दिवसीय धरना
शनिवार को थाना परिसर में नवागन्तुक उप जिलाधिकारी बिधूना निशांत तिवारी एवम पुलिस क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह थाना समाधान दिवस के अवसर पर मौजूद रहे। इस अवसर पर राजस्व मामलों से संबंधित कुल 5 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। थाना दिवस पर आए सभी शिकायतों के निस्तारण हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस दौरान थानाध्यक्ष कालीचरण सिंह उप निरीक्षक रामसंजीवन वर्मा,शंभू दयाल, जय पाल सिंह तथा क्षेत्रीय लेखपाल रोहित पाठक,कुलदीप कुमार,रामेंद्र कुमार ,प्रदीप जादौन,राजस्व निरीक्षक राम चंद्र आदि लोग मौजूद रहे।