Home » आजमगढ़ में हवाला कारोबार से जुड़े पांच गिरफ्तार,50 लाख बरामद

आजमगढ़ में हवाला कारोबार से जुड़े पांच गिरफ्तार,50 लाख बरामद

by
आजमगढ़ में हवाला कारोबार से जुड़े पांच गिरफ्तार,50 लाख बरामद

आजमगढ़ । उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ जिले की मुबारकपुर थाने की पुलिस ने हवाला कारोबार से जुड़े पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 50 लाख रुपए नकद बरामद किये। पुलिस अधीक्षक नगर शैलेंद्र लाल ने शुक्रवार को बताया कि यह सभी हवाला से जुड़े कारोबारी कूट रचित आधार कार्ड के जरिये का हवाला कारोबार करते थे। उन्होने बताया कि मुबारकपुर के थाना प्रभारी राजेश कुमार व उप निरीक्षक तुलसी प्रसाद अपनी पुलिस टीम के साथ साथियों अंडरपास के पास चैकिंग कर रहे थे कि मुखबिर की सूचना पर बम्हौर अंडरपास के पास उक्त वाहन का इंतजार करने लगे। इस दौरान चार पहिया वाहन कार से कुछ लोग आते दिखाई दिए। पुलिस के रोकने पर वे गाड़ी घुमाकर भागने का प्रयास करने लगे थे कि पुलिस ने उनका पीछा कर के कुछ दूर पर पकड़ लिया।

यह भी देखें : रामलला की भक्ति में डूबे बंदियों द्वारा रामनामी दुपट्टे व राम मंदिर धर्म ध्वजा को बड़ी तादाद में छाप रहे

गिरफ्तार लोगों में मुहम्मद अंजर पुत्र अफजाल अहमद, व मुहम्मद आसिफ पुत्र मोहम्मद इरफ़ान निवासी ककरहटा थाना कोतवाली आज़मगढ़ के पास से 50 लाख रूपया नकद बरामद किया गया। गिरफ्तार लोगों से पूछताछ मे पता चला कि बरामद रुपये अब्दुल मन्नान इसी गांव के नजीब अख्तर को देने के लिए ले जाया जा रहा था। अंजर और आसिफ की निशानदेही पर उक्त अन्य तीनों लोगों को उनके घर से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ से यह पता चला कि उक्त सभी लोग सामूहिक रूप से हवाला का काम करते हैं।

यह भी देखें : आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं में से एक है नियमित टीकाकरण

हवाला के रुपये आज़मगढ़ सहित गोरखपुर, बहराइच, देवरिया, अयोध्या, मऊ, जौनपुर सहित विभिन्न जनपदों में लेनदेन करते हैं। आफताब की विदेश में जान पहचान है, आज़मगढ़ में मुख्य रूप से मुजीब, आफताब अहमद हवाला कारोबारियों के सरगना हैं। इनके पास से बरामद नगदी के अलावा फर्जी आधार कार्ड, चार पहिया वाहन के आधार पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए गिरफ्तार लोगों को जेल भेज दिया।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News