Home » औरैया में बच्चा चोर बताकर बाबा को पीटने वाले पांच गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर हुआ था वीडियो वायरल

औरैया में बच्चा चोर बताकर बाबा को पीटने वाले पांच गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर हुआ था वीडियो वायरल

by
औरैया में बच्चा चोर बताकर बाबा को पीटने वाले पांच गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर हुआ था वीडियो वायरल

पुलिस की गिरफ्त में वृद्ध को पीटने के आरोपी

  • दिबियापुर क्षेत्र के हरी का पुरवा गांव में 11 सितंबर की घटना
  • वृद्ध को पीटने वाले 8 लोगों के खिलाफ दर्ज हुई थी रिपोर्ट
  • सोशल मीडिया पर पिटाई का वीडियो हुआ था वायरल

औरैया। यूपी के औरैया जिले में दिबियापुर थाना क्षेत्र के गांव हरी का पुरवा गांव में एक वृद्ध भिखारी को बच्चा चोर की अफवाह फैलाकर पीटने वाले पांच और आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।वृद्ध की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लिया था और 8 आरोपियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी। पुलिस इस मामले में दो आरोपियों को पहले ही जेल भेज चुकी है।

यह भी देखें : फफूंद में मकान मालिक पर दुष्कर्म के प्रयास का मुकदमा दर्ज

दिबियापुर थाना प्रभारी शशिभूषण मिश्र ने पुलिस टीम के साथ दबिश देकर हरी का पुरवा से आरोपी राजकुमार पुत्र सोबरन सिंह, रणविजय उर्फ टन्ना पुत्र दीपक पाल, सुजीत कुमार पुत्र स्वर्गीय अशोक कुमार तथा सुनील पुत्र रघुवर एवं आक्रोश बाबू पुत्र राधेश्याम सभी निवासी हरि का पुरवा दिबियापुर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।

यह भी देखें : औरैया जिले को मिले 2 नए थाने, 72 गांवों की आबादी इन नए थाना क्षेत्रों में होगी

इससे पहले पुलिस नरेंद्र कुमार उर्फ राम जीवन तथा मुस्तफा पुत्र मियां बक्स को जेल में चुकी है। एक अन्य फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कोशिशें की जा रही हैं।मुख्यालय के निकट स्थित जोगी डेरा लालपुर गांव निवासी भग्गा नाथ पुत्र सुरेश नाथ ने आरोपियों के विरुद्ध दिबियापुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। ज्यादातर आरोपियों की उम्र 19 से 21 वर्ष के बीच है।

यह भी देखें : ट्रक चालक ने लगाए अचानक ब्रेक पीछे से आकर भिड़ गई डीसीएम, चालक की हालत नाजुक

भीख मांगने पहुंचा था सुदामा बाबा

जिला मुख्यालय के निकट स्थित गांव लालपुर निवासी जोगी सुदामा बाबा 11 सितंबर को ककोर के हरी का पुरवा गांव भीख मांगने के लिए गया था। बताते हैं कि इसी दौरान कुछ लोगों ने उसके बच्चा चोर होने की अफवाह फैला दी और फिर उसके साथ जमकर पिटाई की। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था इसके बाद पुलिस एक्शन में आई और रिपोर्ट दर्ज कर बाबा को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News