Home » औरैया में आईपीएल सट्टेबाजी में शामिल पांच आरोपी दबोचे गए, 3 अन्य भाग निकले

औरैया में आईपीएल सट्टेबाजी में शामिल पांच आरोपी दबोचे गए, 3 अन्य भाग निकले

by
औरैया में आईपीएल सट्टेबाजी में शामिल पांच आरोपी दबोचे गए, 3 अन्य भाग निकले
  • औरैया पुलिस व एसओजी को मिली सफलता
  • 4 मोबाइल फोन, 23140 रुपए नकद बरामद

औरैया। आईपीएल मैचों में सट्टा लगाने वाले गिरोह के 5 सदस्यों को औरैया पुलिस व एसओजी टीम ने दबोच लिया। तीन अन्य आरोपी मौके से भाग जाने में सफल रहे। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से चार मोबाइल फोन सट्टे की लिखा पढ़ी तथा ₹23140 नगद बरामद किए हैं। डीएसपी सदर प्रदीप कुमार ने बताया कि आईपीएल मैच में सट्टेबाजी की सूचना पर गठित टीमों द्वारा इलेक्ट्रॉनिक व मैनुअल साक्ष्य जुटाए जा रहे थे |

यह भी देखें : औरैया में नगर निकायों के आरक्षण में कोई बदलाव नहीं,फफूंद की आपत्तियां खारिज

जिसके आधार पर पुलिस ने औरैया शहर के मोहल्ला सत्तेश्वर में घेराबंदी कर शिव कुमार पुत्र विजय नारायण पाल निवासी सप्तेश्वर पश्चिमी मोहल्ला औरैया, राहुल शर्मा पुत्र संतोष कुमार निवासी समरथपुर व अर्जुन सोनी पुत्र अरविंद सोनी निवासी सत्तेश्वर तथा अक्षय सेंगर उर्फ रज्जू पुत्र रणधीर सिंह निवासी गायत्री नगर थाना औरैया व नादिर पुत्र खालिद नारायणपुर औरैया को मौके से गिरफ्तार कर लिया जबकि आरोपी रवि निषाद निवासी खानपुर औरैया तथा गुफरान निवासी खान पुरवा कन्हैया राजपूत निवासी गायत्री नगर औरैया अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग निकले।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News