सहायल । थाना क्षेत्र के पूरा कला गाँव से मुखविर की सूचना पर पुलिस ने छापा मारकर खेत मे एकांत जगह पर जुआ खेल रहे पांच जुआरियो को गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने जुआ अधिनियम के तहत अभियोग पंजिकृत किया। बताते चले सहायल पुलिस को लगातार पूरा कला क्षेत्र से जुआ खेलने की शिकायते मिल रही थी ।
यह भी देखें : सारी बाधाएं तोड़ प्रेमी युगल ने रचाई मंदिर में शादी
वही पुलिस ने शनिवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर राजू पुत्र रामरतन, राजेश बाल्मीक पुत्र मिजाजी, रमेश चंद्र बाल्मीक पुत्र मिजाजी लाल, दीपक पुत्र छुन्नू ,कामीद पुत्र दाऊद खा को फड़ से गिरफ़्तार कर लिया ।वही पांचो जुआरियो के खिलाप जुआ अधिनियम में मामला पंजीकृत किया।
यह भी देखें : शादी के पांच माह बाद युवक ने फांसी लगा कर दी जान
वही उपनिरीक्षक योगेंद्र सिंह ने बताया की हमराही कॉन्सेटबल शुभम सिंह, विष्णु सिंह के साथ पूरा कला से सुबह 8 बजे पांच जुआरियो को गिरफ़्तार किया, जुआरियो के फड़ से 2280 रूपये व 52 ताश के पत्ते बरामद हुये।