Site icon Tejas khabar

जहरीली दवा डालने से तालाब में मरी मछलिया

जहरीली दवा डालने से तालाब में मरी मछलिया

जहरीली दवा डालने से तालाब में मरी मछलिया

औरैया। फफूंद कस्बा में बना चौबे के तालाब पर शरारती तत्वों ने बीती रात जहरीली दवा डाल दी, जिससे तालाब की सारी मछलियां मर गईं। सुबह तालाब पर गए लोगों ने मछलियों को मरा देखा। फफूंद-ककोर मार्ग पर स्थित चौबे का तालाब है यहा पर शाम व सुबह के समय लोग टहलने आते हैं। तालाब में पड़ी मछलियों को लाही व आटे की गोलियां खिलाते हैं।

यह भी देखें : पीपीपी मॉडल पर तीन बस स्टेशनों का होगा निर्माण

लेकिन कुछ शरारती तत्वों ने की बीती रात तालाब में जहरीली दवा डाल दी, जिससे तालाब की सारी मछलियां मर गई। रोज की तरह सुबह मछलियों को दाना डालने गए नगर के लोगों ने मृत देखा तो सब की आंखें नम हो गई। कस्बावासियों में रोष व्याप्त है। उन्होंने मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

Exit mobile version