Tejas khabar

एसआरजी एवं एआरपी टीम द्वारा प्रथम यूट्यूब सेशन का किया गया सीधा प्रसारण

एसआरजी एवं एआरपी टीम द्वारा प्रथम यूट्यूब सेशन का किया गया सीधा प्रसारण
एसआरजी एवं एआरपी टीम द्वारा प्रथम यूट्यूब सेशन का किया गया सीधा प्रसारण

दिबियापुर । सोमवार को राज्य परियोजना महानिदेशक विजय किरन आनंद सर्व शिक्षा अभियान एवं जिलाधिकारी अभिषेक सिंह के कुशल मार्गदर्शन में चंदना राम इकबाल यादव जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी औरैया के नेतृत्व में एसआरजी टीम एवं ए आर पी टीम बिधूना के द्वारा प्रथम यूट्यूब सेशन का सीधा प्रसारण राष्ट्रीय आविष्कार लैब कन्या इंटर कॉलेज दिबियापुर से किया गया। जिसमें राज संदर्भ समूह सदस्य दिव्या मिश्रा के निर्देशन में सहयोगी टीम बिधूना से ए आर पी अनिल कुमार पोरवाल एवं एपी रचना गुप्ता द्वारा भाषा एवं गणित के पेड़ा लक्ष्य पर विस्तृत चर्चा की गई ।

बच्चों की शिक्षा में कोई कोताही न बरतें: लाखन सिंह

एसआरजी अलका यादव के निर्देशन में लर्निंग आउटकम्स के बारे में ए आर पी लाल प्रबल प्रताप द्वारा विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की गई। तत्पश्चात सुनील दत्त राजपूत के निर्देशन में ए.आर.पी. इंद्रेश बाबू तिवारी ने ऑनलाइन अवकाश के बारे में डिटेल से बताया कि यह 2 तरह से ली जाती है मानव पोर्टल के द्वारा एवं एम. स्थापना एप के द्वारा लिए जा सकती।पूरे कार्यक्रम में अतिरिक्त सहयोग एआरपी सुबोध कुमार द्वारा संपूर्ण कार्यक्रम का रिव्यू प्रस्तुत किया गया।अंत में एसआरजी अलका यादव ने उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संदेश का सीधा संदेश को पढ़कर सुनाया। एसआरजी टीम द्वारा अवंत लैब के कोऑर्डिनेटर ध्रुव कुमार ,नितिन शर्मा जी का आभार व्यक्त किया गया।

सपा प्रमुख अखिलेश की गिरफ्तारी पर सपाइयों में उबाल जिलाध्यक्ष राजवीर सहित सैकड़ो ने दी गिरफ्तारी

Exit mobile version