मुम्बई: साल 2021 में कई सारी फिल्में रिलीज होने वाली हैं जिसको लेकर फैंस में जबरदस्त बज बना हुआ है। कोरोना की वजह से इस साल कई ऐसी फिल्में थी जिसे रिलीज नहीं किया गया वह फिल्में अब 2021 में रिलीज होंगी। तो वही कई फिल्मों को ओटीटी पर रिलीज भी कर दिया गया लेकिन उन फिल्मों को उतना रिस्पांस नहीं मिल पाया जिसको लेकर बड़े बजट की फिल्मों को की डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। ऐसे में वरुण धवन और सारा अली खान स्टारर ‘कुली नं. 1’ का पहला सॉन्ग भी लॉन्च हो गया है। यह फिल्म गोविंदा की फिल्म कुली नंबर वन की रिमेक है। वरुण धवन की फिल्म कुली नंबर वन के पहले सॉन्ग का नाम ‘तेरी भाभी’ है।
फिल्म कुली नंबर वन के इस गाने में वरुण धवन का दमदार डांस देखने को मिल रहा है. इस गाने को एक रेलवे स्टेशन के सेट पर फिल्माया गया है. इसमें वरुण धवन कभी प्लेटफॉर्म पर, तो कभी ट्रेन पर नाच रहे हैं. इसमें सारा अली खान भी अपनी दिलकश अदाएं और बेहतरीन डांसिंग मूव्स दिखाती हुईं नजर आ रही हैं। इस गाने को कुल मिलाकर पुराने अंदाज में दिखाया गया है। वरुण धवन के फैंस को यह गाना बेहद पसंद आ रहा है।
‘कुली नं. 1’ का ये सॉन्ग लांच होते ही यूट्यूब पर बार बार देखा जा रहा है। इस गाने को अब तक एक करोड़ 6 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।. इस गाने को जावेद-मोहसीन ने गाया है. इस गाने में नेहा कक्कड़ और देव नेगी भी अपनी आवाज दी है. इसका म्यूजिक भी जावेद-म्यूजिक ने दिया है. इसके बोल दानिश सबरी ने लिखे हैं, जोकि सुनने में काफी प्यारे हैं.