Site icon Tejas khabar

सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘योद्धा’ का पहला गाना जिंदगी तेरे नाम रिलीज

सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘योद्धा’ का पहला गाना जिंदगी तेरे नाम रिलीज

सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘योद्धा’ का पहला गाना जिंदगी तेरे नाम रिलीज

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा की आने वाली फिल्म योद्धा का पहला गाना जिंदगी तेरे नाम रिलीज हो गया है। सागर आम्ब्रे और पुष्कर ओझा के निर्देशन में बनी ‘योद्धा’ का निर्माण करण जौहर ने किया है।’योद्धा’ का पहला गाना जिंदगी तेरे नाम रिलीज हो गया है। जिंदगी तेरे नाम गाने में सिद्धार्थ मल्होत्रा और राशि खन्ना की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिली है।इस गाने को विशाल मिश्रा ने गाया है। उन्होंने इस गाने को कंपोज भी किया है। लिरिक्स विशाल और कौशल किशोर ने मिलकर लिखी है। ‘ज़िंदगी तेरे नाम’ गाना को लेकर सिद्धार्ध मल्होत्रा ने कहा कि यह गाना मेरे लिए बहुत खास है। यह प्यार और समर्पण की भावना को दर्शाता है।

यह भी देखें : ‘इश्‍क नचाए बीच बाजार’ का ट्रेलर 25 फ़रवरी को होगा रिलीज

मुझे उम्मीद है कि यह गाना दर्शकों को पसंद आएगा और उनके दिलों को छू जाएगा।राशि खन्ना ने कहा कि ज़िंदगी तेरे नाम सिर्फ शब्द नहीं, एक एहसास है। प्यार में डूबे दिल की धड़कन से जुड़ा यह गाना “योद्धा” में प्यार की कहानी बयान करता है। फिल्म ‘योद्धा’ में सिद्धार्थ मल्होत्रा, दिशा पाटनी और राशी खन्ना की अहम भूमिका है।यह एक एक्शन फिल्म है जिसके करण जौहर ने प्रोड्यूस किया है। वहीं इसे सागर अम्ब्रे और पुष्कर ओझा ने निर्देशित किया है। फिल्म योद्धा इस साल 15 मार्च को रिलीज होगी।

Exit mobile version