First Shramik Express train reached Phaphund station late night, 11 passengers landed

औरैया

पहली श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन देर रात पहुंची फफूंद स्टेशन, 11 यात्री उतरे

By

June 07, 2020

अत्यधिक सावधानी : रेलवे स्टेशन पर श्रमिक स्पेशल ट्रेन से पहुंचे यात्री की थर्मल स्क्रीनिंग करता स्वास्थ्य विभाग का कर्मी

औरैया: लॉक डाउन के बाद पहली बार औरैया जिले की पहली श्रमिक स्पेशल ट्रेन शनिवार देर रात फफूंद रेलवे स्टेशन पहुंची। दिल्ली से चलकर बनारस जा रही इस ट्रेन से औरैया एवं कानपुर देहात जिलों के 11 यात्री ही उतरे। हालांकि रेलवे व सुरक्षाबलों ने कड़े इंतजाम कर रखे थे lशनिवार देर रात करीब 10:00 बजे दिल्ली से चलकर स्पेशल श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन फफूंद स्टेशन पर रुकी तो ट्रेन से 11 यात्री उतरे वहीं श्रमिक स्पेशल ट्रेन रुकने के कारण स्टेशन अधीक्षक अर्जुन सिंह, आरपीएफ एसआई गुड्डू भारती, दिबियापुर थाने के एसआई मुकेश समेत स्वास्थ्य विभाग एवं राजस्व विभाग की टीम मौजूद रही।

यह भी देखें…औरैया में युवक को घर बुलाकर पीट पीटकर मार डाला

रेलकर्मियों के अनुसार इस श्रमिक स्पेशल ट्रेन के बारे में शनिवार शाम लगभग 5 बजे स्टेशन प्रशासन को जानकारी मिली।रात लगभग पौने 10 बजे ट्रेन फफूंद रेलवे स्टेशन पहुंची। ट्रेन से यहां पहुंचे सभी यात्रियों की कोच से बाहर आने के बाद सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई।जिसके बाद ही यात्रियों को तमाम निर्देशों के बाद घर जाने दिया गयाl

यह भी देखें…औरैया में एक साल की बच्ची समेत दो और कोरोना पॉजिटिव मिले

यात्रियों का लेखपालों ने जुटाया व्यौरा