मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल की आने वाली फिल्म ‘चुप’ का पहला मोशन पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। बॉलीवुड निर्देशक आर.बाल्की, सनी देओल, पूजा भट्ट, दुल्कर सलमान और श्रेया धन्वंतरि को लेकर फिल्म ‘चुप’ बनाने जा रहे हैं। इस फिल्म का पहला मोशन पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। इस मोशन पोस्टर से पता चलता है कि यह फिल्म सुप्रसिद्ध फिल्मकार गुरु दत्त से जुड़ी हुई है।
यह भी देखें : आज रेखा है जन्मदिन 67 वर्ष की हुयी रेखा
मोशन पोस्टर में उनकी तस्वीर और उनकी मशहूर फिल्म ‘प्यासा’ का गाना ‘ये दुनिया अगर मिल भी जाए तो क्या है’ बैकग्राउंड में सुनाई दे रहा है।इस मोशन पोस्टर को रिलीज करते हुए दुलकर सलमान ने लिखा, “इस दिन का इंतजार कर रहा था। यह है हमारी महत्वाकांक्षी फिल्म ‘चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट का फर्स्ट लुक।”
यह भी देखें : पवन सिंह का नवरात्रि स्पेशल गाना ‘दियरी’ रिलीज
बताया जा रहा है कि यह फ़िल्म कैमरे के पीछे और सामने काम करने वाले असली कलाकारों को समर्पित की गयी है। यह फिल्म आर.बाल्की के लिए इस जॉनर की पहली फिल्म होगी