मुंबई। यशी फिल्म्स प्रा. लि. कृत और अभय सिन्हा निर्मित भोजपुरी फिल्म ‘लाडला 2’ का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है। फिल्म लाडला 2 में खेसारीलाल यादव मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म लाडला 2 के फर्स्ट लुक में खेसारीलाल यादव और माया यादव का एपीयरेन्स खास नजर आ रहा है। यह फिल्म लाडला का सीक्वल है, जो साल 2015 में रिलीज हुई थी। फिल्म के निर्माता अभय सिन्हा ने कहा कि फिल्म लाडला 2, मां- बेटे के प्रेम और वात्सल्य आधारित रिश्ते की अभिव्यक्ति होने वाली है।लाडला 2 एक बेजोड़ सामाजिक और पारिवारिक फिल्म है। इसका निर्माण हमने भव्यता के साथ किया है। उन्होंने कहा कि इस फिल्म का पहला पार्ट सुपर डुपर हिट रहा था।
यह भी देखें : ‘डॉन 3 में काम कर अमिताभ बच्चन और शाहरूख खान को गर्व महसूस कराउंगा : रणवीर सिंह
इसलिए हमने फिल्म को इस तरह से बनाया है कि फिल्म लोगों को मनोरंजित करे और उन्हें फिल्म की यूनिक होने का एहसास हो। यशी फिल्म्स ने हमेशा भोजपुरी की प्रतिनिधि सिनेमा बनाने का प्रयास किया है, जिसे दर्शकों ने ना सिर्फ पसंद किया है, उन्होंने हमारी फिल्म को सर आँखों पर बिठा लिया। यह सिलसिला फिल्म लाडला 2 में भी जारी रहेगी। इस फिल्म में सभी कलाकारों ने बेहद शानदार काम किया है। मुझे उम्मीद है कि फिल्म दर्शकों को पसंद आएगी। फिल्म लाडला 2 का निर्देशन प्रेमांशु सिंह ने किया है।फिल्म लाडला 2 में खेसारीलाल यादव और माया यादव के साथ मेघा श्री, अमित शुक्ला, अनूप अरोड़ा, एयाज़ खान और रश्मि शर्मा प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म के सह निर्माता अनिल कुमार सिंह और विवेक कुमार हैं। गीतकार अरविन्द तिवारी, विनय निर्मल, सत्या सावरकर और बबुआ विकास हैं। संगीतकार ओम झा हैं।