मुंबई। तमिल फिल्मों के सुपरस्टार सूर्या की आने वाली फिल्म वनांगन का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है। सूर्या एक बार फिल्म अपने निर्देशक दोस्त और मेंटॉर बाला के साथ नए प्रोजेक्ट पर काम करने वाले हैं। करीब 20 साल बाद दोनों साथ आ रहे हैं। इस फिल्म को ‘वनांगन’ टाइटल दिया गया है। सूर्या ने ट्विटर पर अपनी इस फिल्म का पोस्टर रिलीज करते हुए बाला को टैग किया है और लिखा है कि आपके साथ दोबारा जुड़ने को लेकर बहुत खुश हूं। टाइटल पोस्टर में सूर्या का अंदाज राउडी वाला है। पोस्टर देखकर ऐसा लग रहा है कि सूर्या इस फिल्म में एक मछुआरे की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म में उनके साथ कृति शेट्टी और ममिता बैजू लीड रोल में होंगी।
यह भी देखें: ‘कुछ कुछ होता है’ का रीमेक बनाना चाहते हैं करण जौहर
यह भी देखें: जॉन-अर्जुन की फिल्म एक विलेन रिटर्न्स का गाना ‘दिल’ रिलीज