Home » बजरंगी भाईजान के फिल्म अंतिम का फर्स्ट लुक आया सामने…

बजरंगी भाईजान के फिल्म अंतिम का फर्स्ट लुक आया सामने…

by

मुंबई: 2020 बॉलीवुड के लिए अच्छा नहीं रहा। अब ऐसे में स्थिति सामान्य हो रही है तो बड़े कलाकार अपनी अपनी फिल्मों की शूटिंग में लग गए हैं। बॉलीवुड के बजरंगी भाईजान यानी सलमान खान की फैन्स उनकी आने वाली फिल्म राधिका बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच सलमान खान का एक और वीडियो बड़ी ही तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है यह वीडियो सलमान खान की आने वाली फिल्म अंतिम का है। वीडियो में सलमान खान का लुक बेहद ही शानदार नजर आ रहा है। सलमान खान फॉर्मल शर्ट और पैंट में नजर आ रहे हैं साथ में ही पगड़ी भी बांध रखी है। सलमान खान का पंजाबी लुक जबरदस्त लग रहा है।

सलमान खान के फैंस को फिल्म राधे का इंतजार था लेकिन उसी बीच फिल्म अंतिम का वीडियो लीक होने के बाद एक और खुशखबरी मिल गई है। राधे फिल्म इसी साल रिलीज होनी थी, लेकिन कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन के चक्कर में शूटिंग बीच में ही रुक गई। सलमान खान ने फिल्म की बची हुई शूटिंग को पूरा कर लिया है और पोस्ट प्रॉडक्शन का काम तेजी से चल रहा है। अब एक्टर ने अपने फैंस को एक और धमाकेदार सरप्राइज दिया है, जिसको रिवील आयुष शर्मा ने किया है। सलमान खान ने चुपचाप अपनी अगली फिल्म ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ की शूटिंग शुरू कर दी है।

सलमान खान की आगामी फिल्म अंतिम का फर्स्ट लुक आयुष शर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है। बहनोई आयुष ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सलमान खान सरदार बने नजर आ रहे हैं. आयुष ने सलमान का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘अंतिम शुरू हो गई है.’ वीडियो में सलमान काली पगड़ी और खालसा लॉकेट पहने हुए सब्जी मंडी से गुजरते दिखाई दे रहे हैं।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News