सीएचसी अयाना में आया पहला डेंगू का मरीज

औरैया

सीएचसी अयाना में आया पहला डेंगू का मरीज

By

November 15, 2022

अयाना। क्षेत्र में दिनों दिन वायरल बुखार अपने पैर पसारता जा रहा है। फरीदपुर के बाद अब मढ़ापुर में भी रोगियों की संख्या में वृद्धि हुई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव पहुंच कर मरीजों की जांच कर दवाइयां वितरित की। सीएचसी अयाना क्षेत्र के फरीदपुर में कुल तीन डेंगू के मरीज हो गए है।मंगलवार को एक मरीज संगीता की हालत गंभीर होने पर टीम ने उसे सीएचसी अयाना में भर्ती कराया। इसी के साथ सीएचसी के कोविड वार्ड में पहला

यह भी देखें: नगर पंचायत के होने वाले निर्वाचन को दृष्टिगत डीएम,एसपी ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

मरीज भर्ती किया गया। वहीं मढ़ापुर में करीब 70 लोगों को वायरल बुखार से पीड़ित होने की सूचना पर सीएचसी अधीक्षक डॉ सुनील शर्मा के नेतृत्व में टीम गांव पहुंची। टीम ने कुल 60 लोगों के सैम्पल लिए जिसमे कोई भी डेंगू व मलेरिया नहीं निकला। टीम ने घरों में लार्वा की भी जांच की। टीम ने मरीजों को दबाइयां भी वितरित करवाई। सीएचसी अधीक्षक सुनील शर्मा ने बताया कि मढ़ापुर में कोई भी डेंगू का मरीज नहीं मिला। गांव में फॉगिंग का कार्य भी कराया जा रहा है।