Site icon Tejas khabar

बरेली में अग्निवीरों का पहला बैच देश सेवा के लिये तैयार

बरेली में अग्निवीरों का पहला बैच देश सेवा के लिये तैयार

बरेली में अग्निवीरों का पहला बैच देश सेवा के लिये तैयार

बरेली। बरेली जाट रेजिमेंटल सेंटर स्थित बक्शी परेड ग्राउंड पर शनिवार सुबह एक भव्य पासिंग आउट परेड का आयोजन हुआ, जिसमें 164 अग्निवीरों के प्रथम बैच ने 31 सप्ताह के कठिन परिश्रम बाद अपने देश की आन, बान और शान की रक्षा करने के लिए अंतिम पग रखा तथा भारतीय सेना के अभिन्न अंग बन गए । पासिंग आउट परेड में मुख्य अतिथि लेफ्टिनेट जनरल बीएस राजू ने अग्निवीरों संग बातचीत कर उनका हौसला बढ़ाया। उन्होने कहा कि अग्निवीरों का भविष्य उज्ज्वल है। प्रत्येक को अपना हौसला बुलंद रखना है।

यह भी देखें : मोदी देश को विकास के पथ पर ले जाने वाले महानायक _ अशोक सिंह राजपूत

इस अवसर से उन्हें जो अनुभव प्राप्त होगा, वह जीवन भर गौरव का स्त्रोत रहेगा। मुख्य अतिथि ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में तैनात होने से अग्निवीरों को विविध अनुभव प्राप्त होगा। उन्हें विभिन्न भाषाओं और विभिन्न संस्कृतियों को देखने और समझने का अवसर प्राप्त होगा। ले जनरल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अग्निवीर योजना सिविल समाज को सैन्य आचरण वाले अनुशासित व कुशल युवा उपलब्ध कराएगा। जो अग्निवीर सेना से वापस समाज में जाएँगे उनके लिए पुनः-रोजगार के ढेरों अवसर होंगे तथा वे युवाओं के लिए रोल मॉडल के रूप में उभरकर सामने आएंगे।

Exit mobile version