Tejas khabar

पूल ए में पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में फिरोजाबाद ने 34 रनों से ग्वालियर को हराया

इटावा में बार-बार रणवीर सिंह स्मृति ऑल इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

इटावा। महात्मा ज्योतिबा फुले स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित 12 वें स्व. रणवीर सिंह स्मृति ऑल इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन पूल ए का पहला क्वार्टर फाइनल जावेद एकेडमी फिरोजाबाद और गालब क्लब ग्वालियर के बीच मैच खेला गया। फिरोजाबाद ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया और ग्वालियर को 34 रनों से हरा दिया।

यह भी देखें…कृषि बिल के विरोध में किसानों ने दिया ज्ञापन

फिरोजाबाद ने पहले खेलते हुए निर्धारित 25 ओवर में 10 विकेट खोकर 187 रन बनाए, जिसमे राजेश शर्मा ने 62, सोएब कुरैशी ने 46, उवैश अहमद ने 19 व मयंक रावत ने 15 रनों का योगदान किया। ग्वालियर की ओर से सुमित राना ने 4, रितेश शाक्य ने 3 और अनुराग वर्मा व शिवम यादव ने 1-1 विकेट लिया। गालब क्लब ग्वालियर की टीम 23.2 ओवर में मात्र 153 रन ही बना सकी जिसमें आयुष शर्मा ने 45, राजवंश गुप्ता ने 35, हिमांशु शिंदे ने 29 व अक्षय शिंदे ने 24 रन जोड़े। फिरोजाबाद के गेंदबाज उमेर अहमद ने 3, नयन गुप्ता ने 2 और प्रियांशु गौतम, जावेद, शोएब व राजेश ने 1-1 विकेट लिया। राजेश को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

यह भी देखें…गाँवो में बसता है भारत- विजय बहादुर पाठक

इस अवसर पर इस टूर्नामेंट में खेल रहे रणजी ट्रॉफी और आईपीएल खेल चुके राघवेंद्र, मयंक रावत, उवैश अहमद व राजेश शर्मा आदि खिलाड़ियों को टूर्नामेंट संयोजक लाल जी दुबे, विवेक यादव, वरिष्ठ खिलाड़ी हरिशंकर चतुर्वेदी, अरविंद सिंह, मनोज शाक्य, एच अब्बास (लल्ला), राज किशोर ठाकुर, एपी यादव (टिंकू), राजबीर बाबा, आनंद यादव टंटी व अजय यादव ने सम्मानित किया। मैच के दौरान जिला क्रीड़ाधिकारी एसके लहरी, आयोजन समिति के वरिष्ठ सदस्य पूर्व रणजी खिलाड़ी बिजेंद्र सिंह, वीरेंद्र यादव, टूर्नामेंट के सह संयोजक रेहान अज़ीज़, आशीष यादव, श्याम यादव, अरुन कुमार सिंह व क्रिकेट प्रेमी उपस्थित रहे। टूर्नामेंट के सह संयोजक रेहान अज़ीज़ ने बताया कि मंगलवार को इटावा और झांसी के बीच मैच खेला जाएगा।

Exit mobile version