Home » बरेली के थाने में महिला सिपाही को लेकर गोलीबारी, पांच पुलिसकर्मी निलंबित

बरेली के थाने में महिला सिपाही को लेकर गोलीबारी, पांच पुलिसकर्मी निलंबित

by
बरेली के थाने में महिला सिपाही को लेकर गोलीबारी, पांच पुलिसकर्मी निलंबित

बरेली के थाने में महिला सिपाही को लेकर गोलीबारी, पांच पुलिसकर्मी निलंबित

बरेली। यूपी के बरेली जनपद के एक थाने में महिला सिपाही बड़े बवाल की वजह बन गई। महिला सिपाही के प्रेम में दीवाने सिपाही ने दरोगा की पिस्टल से फायरिंग कर दी हालांकि गोली किसी को नहीं लगी। एसएसपी ने मामले में इंस्पेक्टर बहेड़ी, इंस्पेक्टर क्राइम समेत पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बहेड़ी थाने में तैनात सिपाही मोनू और योगेश के बीच में कई दिनों से विवाद चल रहा है। विवाद की वजह थाने में ही तैनात एक महिला सिपाही बताई जाती है। सोमवार रात दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। थाने में जमकर गाली-गलौज हुई। इस दौरान थाने में रिवाल्वर जमा करने गए एक दरोगा की रिवाल्वर से सिपाही मोनू ने फायर कर दिया। फायरिंग होने से थाने में अफरा तफरी मच गई। मौजूद स्टाफ ने दोनों को पकड़ कर समझा बुझाकर शांत कराया गया।

यह भी देखें: कानपुर आईआईटी के पीएचडी छात्र ने की खुदकुशी

घटना की जानकारी एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज समेत अन्य पुलिस अफसरों तक पहुंची। रात में ही एसपी क्राइम मुकेश प्रताप एसपी क्राइम ने पूरे मामले से एसएसपी को अवगत कराया। जिसके बाद एसएसपी बरेली सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने मंगलवार सुबह इंस्पेक्टर बहेड़ी सत्येन्द्र भड़ाना, इंस्पेक्टर क्राइम अनिल कुमार, सिपाही मोनू, योगेश और महिला सिपाही यानी पांच कर्मी सस्पेंड कर दिया है। सिपाही मोनू ने एक दरोगा की रिवाल्वर से फायरिग की थी। दरोगा घटना से कुछ देर पहले ही रिवाल्वर थाने में जमा करके गया था हालांकि फायरिग से कोई हादसा नहीं हुआ। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने घटना की विस्तृत रिपोर्ट संबंधित अधिकारियों से देने के आदेश दिए हैं।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News