Tejas khabar

सालों से बंद पड़े मकान में आज्ञात कारणों से लगी आग

सालों से बंद पड़े मकान में आज्ञात कारणों से लगी आग
सालों से बंद पड़े मकान में आज्ञात कारणों से लगी आग

फफूंद । कस्बा में चमनगंज तिराहे के पास में बंद पड़े मकान में अचानक धुंआ उठने लगा देखते ही देखते मकान के अंदर से आग की लपटें उठने लगीं। स्थानीय लोगों ने पुलिस व फायर बिग्रेड को सूचना दी । सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पास में स्थित समर के पानी से स्थानिय लोगों की मदद से आग बुझाई।

यह भी देखें :सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के तहत यातायात माह का हुआ शुभारंभ

रविवार की सुबह कस्बा के चमनगंज तिराहे पर स्थित पूर्व नवीन प्रथमिक स्वास्थ केंद्र के सामने सालों से बंद पड़े सरकारी मकान में अचानक आग लग गई जिससे हड़कम्प मच गया। आग की लपटें देख आस पास के दुकानदारों ने अपनी दुकानों के शटर गिरा दिये । आग को देखने के लिये राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस व फायर बिग्रेड को सूचना दी । जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष राजेश सिंह चौहान ने पास के मकान में लगी समर के पाइप से स्थानीय लोगों की मदद से लगभग आधे घण्टे के बाद आग पर काबू पाया गया। सूचना के एक घण्टे वाद फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंची लेकिन तब तक आग बुझ चुकी थी।

यह भी देखें :कोविड-19 के दौर में तिरस्कार व भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाने वाले युवा बनेंगे चैंपियन

https://tejaskhabar.com/wp-content/uploads/2020/11/fire.mp4
Exit mobile version