झांसी । उत्तर प्रदेश में झांसी के घनी बस्ती इलाके बड़े बाजार में बुधवार आधी रात के बाद एक दुकान में लगी आग के फैलकर पांच दुकानों तक फैलने के कारण लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। घटना कोतवाली क्षेत्र के बड़ा बाजार इलाके की है जहां एक किराने की दुकान में आधी रात के बाद आग की लपटें निकलती दिखायी दीं। यह दुकान संजय सरावगी की है। आसपास के लोगों ने श्री सरावगी को इसकी जानकारी दी और तुरंत ही पुलिस और दमकलकर्मियों को भी आग की सूचना दी गयी। घनी बस्ती वाले इस इलाके में आग की सूचना पर दमकल विभाग तुरंत हरकत में आयाऔर आनन फानन में दमकल की कई गाडियां मौके पर पहुंची।
यह भी देखें : आगरा में वायुसेना का मिग-29 क्रैश, पायलट सुरक्षित
आग की सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे। मुख्य अग्निशमन अधिकारी राज किशोर राव के नेतृत्व में दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाने का काम शुरू किया गया।घनी बस्ती में लगी इस आग ने तेजी से आसपास सटी दुकानों को भी अपनी जद में ले लिया। कपड़े, परचूने, होजरी आदि की दुकानों में रखे सामान में स्वत: तेजी से ज्वलनशील होने के कारण आग तेजी सेआगे बढ़ी।
यह भी देखें : एग्रीमेंट के नियमों के उल्लंघन पर फर्म होगी ब्लैकलिस्ट: योगी
इस बीच दमकलकर्मियों ने आग को फैलने से रोकने के लिए कड़ी मशक्कत की। आग की भयावहता इलाके के निवासियों के बीच जबरदस्त रूप से दिखी सभी ने दमकलकर्मियोंका पूरा सहयोग किया क्योंकि आग के फैलने पर कई दुकानों के जलने का खतरा दिखायी दे रहा था। आग के कारण दुकानों के भीतर से विस्फोट की आवाजें भी लोगों के डर को बढ़ा रहीं थी। इस बीच दमकलकर्मी लगातार काम में जुटे रहे लेकिन आग की भयावहता इतनी थी कि सेना की गाडियों को भी लगना पड़ा। घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका लेकिन तब तक लाखों का सामाना जलकर राख हो चुका था। आग लगने का कारणशॉट सर्किट बताया जा रहा है ।