इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में स्थित नवीन मंडी में आर्तियां की करीब दो दर्जन दुकानों में भीषण आग लगने से लाखो का सामान जलकर खाक हो गया है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी तबारक हुसैन ने रविवार को बताया कि आग लगने की वजह अभी साफ नहीं हो पा रही है।
यह भी देखें : भाजपा प्रत्याशी की धर्मपत्नी ने अछल्दा मंडल के विभिन्न गांवों में डोर टू डोर किया मतदाताओं से जनसंपर्क
माना जा रहा है कि सिगरेट या बीड़ी की चिंगारी से निकली आग से यह हादसा हुआ। जिन दुकानों में आग लगी है वह सब्जी और फल की स्थाई और अस्थाई दुकानें थी। दमकल विभाग की करीब 15 गाड़ियों ने पौन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है।