औरैया: उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में मंगलवार को आसमान से बरसी आग ने जहां नागरिकों को घरों में बैठने को मजबूर को कर दिया वहीं यमुना बैल्ट में तेज आंधी के साथ पानी बरसने से वहां के लोगों ने इस भीषण गर्मी में राहत की सांस ली है, हालांकि तेज हवाओं से कुछ जगहों पेड़ गिरने और आम की फसल को नुकसान होने की भी जानकारी प्राप्त हुई है। नौतपा के चलते जनपद का पारा 47 डिग्री तक पहुंचने के कारण और लू के चलते आग उगली हवाओं के कारण जनपद का आम नागरिक घरों से निकलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है और आग बरसाती भीषण गर्मी से बचने के लिए स्वतः ही घरों में बैठ लाॅकडाउन का पालन करते नजर आ रहे है। मंगलवार को जनपद के ऐरवाकटरा, बिधूना, सहार, अछल्दा व भाग्यनगर ब्लाक में दिन के लगभग 2ः30 बजे जब भीषण गर्मी से बचने के लिए घरों में बैठे थे तभी अजीतमल व औरैया ब्लाक क्षेत्र के साथ यमुना बैल्ट में तेज हवाओं के साथ आयी आंधी ने जहां दर्जनों पेड़ों को जमींदोज कर दिया वहीं कहीं हल्की कहीं जमकर हुई बारिश ने वहां नागरिकों को इस भीषण गर्मी में कुछ राहत प्रदान करने का काम किया है। आंधी पानी का मुख्य केन्द्र अयाना रहा जिसके आसपास के ग्रामों में कई पेड़ों के गिरने के साथ आम की फसल को काफी नुकसान बताया गया है। अयाना निवासी रवि सिंह सेंगर ने बताया कि आंधी इतनी तेज थी कि उनके गांव के कई पेड़ उखड़ या टूटकर जमीन पर धरासायी हो गयी जिससे बिजली लाइनें भी प्रभावित हुई हैं।
वहीं जुहीखा निवासी बीरेन्द्र सिंह ने बताया कि मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के पूर्वानुमान के तहत चंबल पचनद क्षेत्र में आज तेज हवाओं के साथ बारिश होते ही अट्टालकांओं पर मोर और नदी में मल्लाह (शिकारी) उछल कूद करते नजर आए और अचानक हुई इस बारिश से चंबल बैली, पंचनद संगम तट और बादियां मनोहारी दृश्यों से अभिभूत करने लगीं। उन्होंने बताया कि बारिश से वटपुरा, अयाना, वटपुरा महेवा, फरिहा, सिखरना, भरतौल, बवाइन, असेवटा, असेवा आदि दर्जनों गांवों के लोगों को इस भीषण से राहत मिली है।