औरैया । जिले के बीहड़ी थाना अयाना क्षेत्र के गांव करके का पुर्वा में शनिवार को खाना बना कर चूल्हे की राख घूरे पर फेंकने से सुलगी आग ने पांच घरों को अपनी चपेट में ले लिया। आगजनी की इस घटना में घर गृहस्ती का सामान जलने के साथ दो भैंस व कुछ अन्य जानवर झुलस गए।
यह भी देखें : औरैया में युवक के सिर में मारी गोली, हालत गंभीर
घूरे से शुरू हुई आग ने एक के बाद एक पांच घरों को चपेट में ले लिया। लपटे बढ़ती देख ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की पर तब तक लालसिंह पुत्र दीनदयाल की दो भैंस और एक पड़ा बुरी तरह से झुलस गया। राजू, राजकुमार ,बृज लाल का भूसा ,गेहूं ,चारपाई ,साइकिल, कुटी मशीन और कपड़े जल कर खाक हो गए। दिलीप पुत्र मानभान का गेहूं और भूसा जल गया। जिस समय आग लगी, उसी समय लाइट आ जाने से समर द्वारा ग्रामीणों ने आग बुझाई।
यह भी देखें : अब टिड्डी दल के संभावित हमले से निपटना चुनौती
सूचना पर डीएसपी अजीतमल कमलेश नारायण पाण्डेय, अयाना थाने के प्रभारी गया प्रसाद वर्मा के साथ डायल 112 की गाड़ी घटना मौके पर पहुंची।