Site icon Tejas khabar

प्रयागराज में बिहारी भवन में आग,जनहानि नहीं

प्रयागराज में बिहारी भवन में आग,जनहानि नहीं

प्रयागराज में बिहारी भवन में आग,जनहानि नहीं

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के सिविल लाइंस क्षेत्र स्थित बिहारी भवन बहुमंजिली इमारत में बुधवार को आग लगने से हडकंप मच गया।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि क्षेत्र के सरदार पटेल मार्ग स्थित बहुमंजिला बहारी भवन में आग लगने से लोगों में हडकंप मच गया। इसके दो फ्लाेर पर दुकानें हैं, जबकि ऊपर लोग रहते हैं। लोगों ने इमारत से धुंआ निकलता देखा। उनके देखते देखते आग की तेज लपटें दिखने लगी।

यह भी देखें बिजली के तार से निकली चिनगारी से एक बीघा गेंहू की फसल जली

एक फ्लोर में कम्प्यूटर वर्कशाप थी जो आग में जलकर नष्ट हो गयी। उन्होंने बताया कि आग लगने की सूचना 10 बजे मिली। अग्निशमन दल की दो टीमें मौके पर पहुंचकर अथक प्रयास कर करीब डेढ़ घंटें में आग पर काबू पाया। उससे पहले इमारत में धुंए और आग में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया गया। इमारत में लगी आग से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

Exit mobile version