Site icon Tejas khabar

एक्सप्रेस में एसी कोच में रखा अग्निशमन सिलेंडर खुला ,कोच हुआ धुआं धुआं

एक्सप्रेस में एसी कोच में रखा अग्निशमन सिलेंडर खुला ,कोच हुआ धुआं धुआं

एक्सप्रेस में एसी कोच में रखा अग्निशमन सिलेंडर खुला ,कोच हुआ धुआं धुआं

आग लगने की आशंका से जान बचाने को यात्रियों में मची अफरातफरी

औरैया। दिल्ली हावड़ा रूट पर अछल्दा रेलवे स्टेशन के समीप इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन एसी कोच में रखा अग्निशमन उपकरण का सिलेंडर अचानक खुल गया जिससे कोच में धुंए के बवंडर उठने से आग लगने की आशंका से ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों में अफरातफरी मच गई। यात्रियों ने खिड़कियों से नीचे कूद कर अपनी जान बचाई। स्टेशन मास्टर द्वारा फायर ब्रिगेड आरपीएफ व अछल्दा थाना पुलिस को जानकारी दी गई जिस पर फायर ब्रिगेड व आरपीएफ द्वारा ट्रेन को रुकवा कर लीकेज हो रहे अग्निशमन उपकरण के सिलेंडर को बंद किया गया। इस घटना में किसी यात्री को चोट या नुकसान पहुंचने की बात से इंकार किया गया है।

यह भी देखें : विप्र वंश की नवीन कार्यकारिणी का हुआ गठन

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली हावड़ा रेल लाइन पर आगरा से चलकर लखनऊ की तरफ जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन 9:25 पर जैसे अछल्दा रेलवे स्टेशन के समीप घसारा ब्लॉक हट के पास पहुंची तभी कोच डी 8 व एसी कोच के मध्य कोच में रखा अग्निशमन उपकरण का सिलेंडर अचानक खुल गया जिससे ट्रेन का कोच धुआं धुआं हो गया। कोच से धुआं बाहर निकलते देख आग लगने की आशंका से ट्रेन में सवार यात्रियों में जान बचाने को लेकर अफरातफरी मच गई। घटना की जानकारी तत्काल स्टेशन मास्टर अछल्दा को दी गई जिस पर स्टेशन मास्टर द्वारा फायर ब्रिगेड आरपीएफ व सिविल पुलिस को जानकारी को दी गई और 9:27 बजे ट्रेन को भी लूप लाइन पर रोक दिया गया।

यह भी देखें : भाजपा पदाधिकारियों ने जिला कार्यालय में वर्ल्डकप मैच को देखा

आरपीएफ के फफूंद थाना प्रभारी रजनीश राय फायर ब्रिगेड व अछल्दा थाना पुलिस द्वारा ट्रेन से यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकलवा कर जांच पड़ताल की गई जिसमें ट्रेन के एक एसी कोच में अग्नि शमन उपकरण का सिलेंडर लीकेज मिल गया जिस पर आरपीएफ द्वारा राहत की सांस महसूस की गई। तमाम यात्री जान के बचाने के लिए ट्रेन की खिड़कियों से कूद कर भागने लगे। घटना में किसी भी यात्री को चोट व नुकसान पहुंचने की बात से इंकार किया गया है। बाद में ट्रेन की पूरी तरह जांच पड़ताल के बाद 9:42 पर पर ट्रेन को लखनऊ की तरफ रवाना किया गया।

Exit mobile version