फफूंद। थाना क्षेत्र के गांव सरांय बिहारी दास में स्थित एक घर मे शार्ट सर्किट से आग लग जाने से नकदी सहित कमरे में रखा ग्रहस्थी का सामान जल कर राख हो गया । सुबह कमरे से धुँआ निकलते देख आग लगने का पता चला तब ग्रामीणों ने आग बुझाई। नगर से सटे गांव सरांय बिहारी दास निवासी रवि पुत्र राजा बाबू का परिवार घर के आंगन में बाहर सो रहा था तभी घर के एक कमरे में शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी सुबह लगभग साढ़े तीन बजे घर के कमरे से धुँआ निकलता देख आग लगने का पता चला जिसके बाद ग्रह स्वामी ने सूचना कर लाइट कटवाई जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन जब तक कमरे में रखा फ्रीज,टीवी,फर्नीचर आदि सामान जल गया।
यह भी देखें : नहर में उतराता मिला महिला का शव
पीड़ित ने बताया कि उसकी पत्नी सिलाई कर नये कपड़े सिलती थी आग की चपेट में आने से ग्राहकों के नए कपड़े भी जल गए साथ ही कमरे में रखी तीस हजार रुपये की नकदी भी जल गयी।पीड़ित ने जिला प्रशासन से आर्थिक सहायता दिलाये जाने की मांग की है।