- करोड़ों के नुकसान का अनुमान
- फायर बिग्रेड की गाड़ी देरी से पहुंचने पर लोगों में आक्रोश
- शनिवार को ही मंगाई गयी थी कपड़े की 20 गांठे
औरैया। सहार के एक कपड़े के शोरूम व हीरो मोटोकॉर्प की एजेंसी में रविवार सुबह बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी। घटना की जानकारी तब हुई जब पास के एक इंटर कॉलेज के स्टाफ ने बिल्डिंग से धुआं निकलते देखा। उसके बाद आसपास के लोग सबमर्सिबल आदि चलाकर कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे। तब तक सभी सामान जलकर राख हो गया। आग लगने से शोरूम के सारे कपड़े व मोटरसाइकिल एजेंसी में खड़ी बाइकों के जलने से करीब 4-5 करोड़ रुपए का नुकसान बताया जा रहा है। फायर बिग्रेड की गाड़ी सूचना के बाद करीब एक घंटे देरी से पहुंची। जिससे लोगों में आक्रोश रहा।
यह भी देखें : यूपी में कोई सुरक्षित नहीं: अखिलेश
जानकारी के अनुसार सहार निवासी संजीव अग्निहोत्री की बेला-दिबियापुर रोड पर जगदीश चन्द्र इंटर कालेज गेट के पास बनी कामर्शियल बिल्डिंग में नीचे स्वास्तिक क्लॉथ हाउस के नाम से कपड़े का शोरूम व ऊपर स्वास्तिक हीरो मोटोकॉर्प के नाम से मोटरसाइकिल एजेंसी है। रविवार की सुबह लगभग 8 बजे शॉर्ट सर्किट के चलते बिल्डिंग में आग लग गई। 9 बजे विद्यालय के स्टाफ ने बिल्डिंग में पीछे से धुंआ निकलते देखा, तो इसकी सूचना एजेंसी मालिक संजीव अग्निहोत्री को दी। सूचना मिलते ही संजीव आनन-फानन शो रूम पर पहुंचे। किसी तरह शो रूम का शटर खोला तो अंदर लगी आग की तेज लपटें बाहर निकलने लगीं। साथ ही कांच के शीशे तेज आवाज के साथ टूटकर बिखरने लगे। इसके अलावा बाइक में भरे पेट्रोल के कारण तेज धमाकों की आवाजें सुनाई देने लगीं।
यह भी देखें : हरियाणा कैडर की आईएएस अलकनंदा दयाल ने तीन स्कूल लिए गोद
एजेंसी मालिक व आसपास के लोग जब तक कुछ समझ पाते, देखते-देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। पड़ोस के लोग आग बुझाने का प्रयास करने लगे। मौके से ही दमकल को सूचना दी गई। सूचना मिलने के बात करीब एक घंटा देरी से आई जिससे लोगों में आक्रोश देखने को मिला।
स्वास्तिक क्लॉथ हाउस एवं स्वास्तिक हीरो मोटोकॉर्प मोटरसाइकिल एजेंसी में भीषण आग से दोनों ही शो रूम में रखा सामान जलकर खाक हो गया। कपड़े का थोक व फुटकर व्यापार होता था। जिसमें शनिवार को ही कपड़े की 20 गांठे मंगाई गयी थी।
यह भी देखें : मोदी की राह रोकने में एक हुये दंगाबाज और दगाबाज: योगी
जो कि अभी खुला भी नहीं था। जो कि जलकर राख हो गयी। साथ में मोटरसाइकिल एजेंसी लगभग दो सौ से अधिक बाइकों के जलने का अनुमान लगाया गया है। घटना की सूचना पर डीएम नेहा प्रकाश व एसपी चारु निगम भी पहुंची और अग्निकांड स्थल का निरीक्षण भी किया ।एसपी ने बताया कि थाना सहार अन्तर्गत कस्बा सहार में एक बिल्डिंग में आग लग गई जिसे दमकल कर्मियों व स्थानीय थाना पुलिस द्वारा कडी मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया गया ।