जौनपुर । उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र में गरियांव बाजार स्थित पटाखा गोदाम में सोमवार सायं अचानक आग लग गई। धमाका इतना तेज था कि गोदाम की छत टीन सेड उड़ गया। आसपास के लोगों ने मिलकर किसी तरह आग पर काबू पाया लेकिन तबतक लाखों रुपए कीमत के पटाखे जलकर राख हो गए।
यह भी देखें : स्मार्टफोन पा कर छात्र-छात्राओं के चेहरे खिले
पुलिस के अनुसार गरियांव बाजार निवासी असरफ अली की मां मुन्नी के नाम पर पटाखा बनाने का लाइसेंस है।परिवार के लोग पटाखा बनाने का कारोबार करते हैं।शादी विवाह आदि अवसरों पर्व त्योहारों पर पटाखे की आपूर्ति करते हैं। रिहायशी मकान के बगल टीनसेड बनाया था जिसमें पटाखे रखे जाते थे।सांय अचानक गोदाम में आग लग गई और पटाखे जलने पर तेज धमाके होने लगे जिसके कारण मोहल्ले में अफरातफरी मच गई।
यह भी देखें : जननी सुरक्षा योजना की लाभार्थियों का शतप्रतिशत भुगतान न होने की जानकारी पर जिलाधिकारी ने जताई नाराजगी
आसपास के लोगों ने जुटकर कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक लाखों रुपए कीमत के पटाखे जलकर राख हो गए।इस संदर्भ में पूंछे जाने पर थानाध्यक्ष संजय वर्मा ने बताया कि असरफ अली की मां के नाम पर लाइसेंस है और यह लोग पटाखा बनाने का कारोबार करते हैं।बनाकर रखे गए पटाखों में आग लग गई लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ है।