Tejas khabar

दिल्ली में कनॉट प्लेस के रेस्टोरेंट में आग लगी

दिल्ली में कनॉट प्लेस के रेस्टोरेंट में आग लगी

दिल्ली में कनॉट प्लेस के रेस्टोरेंट में आग लगी

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में कनॉट प्लेस के आउटर सर्कल इलाके में शुक्रवार तड़के एक रेस्टोरेंट में आग लग गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा के मुताबिक आज करीब साढ़े पांच बजे एक रेस्टोरेंट में आग लगने की सूचना मिली। सूचना मिलने के बाद दमकल की छह गाड़ियां आग को काबू करने के लिए मौके पर पहुंचीं। अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है और उसे कूलिंग की प्रक्रिया चल रही है।

यह भी देखें: ललित मोदी ने किया सुष्मिता सेन के साथ रिश्ते का खुलासा

यह भी देखें: एमएक्स प्लेयर ने वेब सीरीज आश्रम के लिए जीता ‘दादासाहेब फाल्के एक्सीलेंस अवार्ड्स 2022

उन्होंने बताया कि आग से किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। उन्होंने बताया कि ऐसी जानकारी मिली है कि रेस्तरां के अंदर लकड़ी के फर्नीचर में आग लगी थी जिसे बुझा दिया गया है। गौरतलब है कि कल तड़के मध्य दिल्ली के पहाड़गंज इलाके के एक होटल में भी आग लगने की खबर मिली थी। आग लगने के दौरान करीब 10 लोगों को हाेटल से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था। इस मामले में जांच की जा रही थी।

यह भी देखें: जनसंख्या के मामले में वर्ष 2023 तक चीन को भारत कर देगा पीछे: संयुक्त राष्ट्र

Exit mobile version