वित्तविहीन शिक्षकों को मिले गुजारा भत्ता : जगवीर किशोर

औरैया

वित्तविहीन शिक्षकों को मिले गुजारा भत्ता : जगवीर किशोर

By

July 07, 2020

वित्तविहीन शिक्षकों को मिले गुजारा भत्ता : जगवीर किशोर

कोरोना वायरस के चलते चार-पांच माह से आर्थिक तंगी से जूझ रहे वित्तविहीन शिक्षक

औरैया। विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) एवं उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा संघ (शर्मा गुट) के नेता जगवीर किशोर जैन ने मंगलवार को औरैया जिले में शिक्षकों से जनसंपर्क के दौरान प्रदेश सरकार से मांग करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के चलते वित्तविहीन शिक्षक पिछले चार-पांच माह से आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं सरकार उनके भरण-पोषण के लिए गुजारा भत्ते के रूप में सम्मानजनक धनराशि प्रदान करे।

यह भी देखें… लेमन ग्रास,बांस,खस,पामरोज, सहजन की खेती कर बढ़ाएं कमाई

औरैया जनपद के भ्रमण पर आये एमएलसी जैन ने यह बात मंगलवार को शिक्षकों से जनसंम्पर्क के दौरान कही। उन्होंने बिधूना कस्बा स्थित श्री गजेन्द्र सिंह पब्लिक इंटर कॉलेज में शिक्षकों के साथ बैठक में कहा कि आज हम सभी कोरोना वायरस को लेकर भयभीत हैं और प्रदेश सरकार इस का नाजायज फायदा उठा रही है। हमें सुख-दुख की बातें नहीं करने दे रही है।

यह भी देखें… एमएलसी चुनाव को लेकर जगवीर किशोर जैन ने साथियों से की चर्चा

उन्होंने बताया कि हमारे नेता ओम प्रकाश शर्मा ने प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री को सीधे पत्र लिखकर वित्तविहीन शिक्षकों के हित के लिए उनके वेतन का हिसाब छात्रों के जमा हुए शुल्क से लगाकर उसी में से वितरण कराये जाने को कहा, लेकिन सरकार किसी बात को मानने को तैयार नहीं है। जबकि वित्तविहीन शिक्षक चार-पांच माह से आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। सरकार को उन्हें गुजारा भत्ते के रूप में सम्मानजनक राशि प्रदान की जानी चाहिए।

यह भी देखें… यूपी पुलिस ने सीमावर्ती प्रदेशों में बढाई सतर्कता

सरकार को किसानों की भी चिंता नहीं

उन्होंने कहा कि आज अखबार की सुर्खियों में मंहगाई दिन-प्रतिदिन आसमान को छू रही है, सरकार को शिक्षकों के साथ किसानों की भी कोई चिंता नहीं है। यह पहली बार हुआ है जब डीजल के दाम पेट्रोल से मंहगे हैं। जबकि किसानों का सारा काम डीजल पर ही आधारित है चाहे ट्रेक्टर से खेत की जुताई हो या इंजन से फसल की सिंचाई हो, सभी में डीजल की ही आवश्यकता होती है। इसलिए डीजल महंगा कर दिया है।

यह भी देखें… औद्योगिक फीडर से जोड़ी जाए प्लास्टिक सिटी की विद्युत आपूर्ति

पेंशन की मांग को सरकार ने अनुचित कहा

उन्होंने कहा कि सरकार ने हम लोगों की पेंशन की मांग को भी अनुचित कहकर ठुकरा दिया। सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ता अनिश्चितकालीन तक रोक दिए है। देश में आर्थिक संकट तो कई बार आए हैं पर ऐसा पहली बार हुआ जब महंगाई भत्ते पर ही रोक लगा दी गयी है। इस मौके पर उन्होंने विद्यालय परिसर में पौधरोपण भी किया।

यह भी देखें… सादगी के साथ मनाई गई श्यामा प्रशाद मुखर्जी की जयंती

जनपद भ्रमण के दौरान उन्होंने भाग्यनगर, दिबियापुर, हरचन्दपुर, रामगढ़, बिधूना, बेला, मल्हौसी व याकूबपुर आदि में शिक्षकों से सम्पर्क कर उनकी समस्याएं भी सुनीं। उनके साथ में शिक्षक संघ के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जगदीश नारायण त्रिपाठी व सत्येन्द्र सिंह राठौर, जिलाध्यक्ष सुनील मिश्रा, जिला मंत्री साध्येश सिंह सेंगर, अजय सिंह, उदय प्रताप सिंह जादौन, प्रधानाचार्य दिनेश प्रताप सिंह यादव, मोहित यादव, मोहित सिंह, अविनाश मिश्रा व अमरेन्द्र तिवारी आदि मौजूद रहे।

यह भी देखें… विधायक ने शासन से नामित सभासदों को दिलाई शपथ