तेजस ख़बर

वैदिक विज्ञानी खोज प्रतियोगिता के अंतर्गत अंतिम चरण संपन्न

वैदिक विज्ञानी खोज प्रतियोगिता के अंतर्गत अंतिम चरण संपन्न
वैदिक विज्ञानी खोज प्रतियोगिता के अंतर्गत अंतिम चरण संपन्न

दिबियापुर । वैदिक इण्टर कालेज दिबियापुर में वैदिक साइंस क्लब के अंतर्गत विज्ञान प्रयोग/मॉडल/प्रोजेक्ट प्रतियोगिता संपन्न हुई जिसमें कक्षा 6 से 12 तक के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया । विद्यालय की प्रधानाचार्या विजय और वैदिक साइंस क्लब के समन्वयक मोहित सिंह ने बताया कि वैदिक विज्ञानी खोज प्रतियोगिता के द्वितीय चरण में विज्ञान मॉडल एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें बच्चों ने अपनी विज्ञान संबंधी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

यह भी देखें : दिबियापुर में ज्वेलर्स के यहां से सोने का हार ले उड़ा टप्पेबाज

छात्रा मुस्कान कक्षा 7 ने सेव द अर्थ, कक्षा 8 के छात्र कार्तिक एवं अनुराग ने कागज के बर्तन में पानी गर्म करके दिखाया, कक्षा 9 के प्रिंस एवं अन्नू ने गर्म और ठंडी हवा देने वाला कूलर, कक्षा 10 की रंजना ने बाढ़ के समय अपने आप तैरने वाला घर का मॉडल, आकृति ने ग्रीन न्यूज़ पेपर,कक्षा 11 के छात्र गोविंद ने भूकंप रोधी घर जो भूकंप के समय चुम्बकों के सहारे हवा में टिका रहेगा, अनमोल और शिवा ने प्रयोग कर फेंकी गई माचिस की तीलियों की उपयोगिता का अध्ययन विषयक प्रोजेक्ट से निर्णायकों का मन मोहा। विजेता छात्र छात्राओं को विश्व विज्ञान दिवस 10 नवम्बर के उपलक्ष्य में दिनांक 12 नवंबर को पुरस्कृत किया जाएगा ।

यह भी देखें : दिबियापुर में हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, एक अन्य युवक ने ट्रेन से कटकर जान दी

मोहित सिंह ने बताया कि यह प्रतियोगिता जूनियर और सीनियर वर्ग में आयोजित हुई । निर्णायक मंडल में विद्यालय के भौतिकी विभाग के सेवानिवृत्त प्रवक्ता श्री गुरु नारायण अग्रवाल और रसायन विज्ञान के प्रवक्ता सुशील कुमार ने बच्चों के प्रयास की भूरि भूरि प्रसंशा की और उन्हें प्रोजेक्ट प्रस्तुतिकरण की बारीकियां बताईं ।

यह भी देखें : आरपीएफ फफूंद ने अवैध ई टिकट दलाल को किया गिरप्तार, हजारो रुपये के 15 ई टिकट किये बरामद

विद्यालय के खेल शिक्षक संजय कुमार, कर्मचारी सुरेंद्र एवं विजय ने प्रोजेक्ट्स को सुनियोजित ढंग से रखने एवं अनुशासन की कमान सम्हाली।इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षकों, कर्मचारियों ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान किया ।

Exit mobile version