औरैया: औरैया जिले के थाना अयाना क्षेत्र के गांव सड़रापुर में नाली के पानी के निकास को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। इसमें एक व्यक्ति को गंभीर चोटें आई हैं ,पुलिस ने एनसीआर दर्ज कर घायल का चिकित्सकीय परीक्षण कराया है।
बीहड़ के गांव सड़रापुर निवासी देवेंद्र पुत्र गेंदालाल और गांव के ही रोहित, विनीत पुत्र गण शिवकुमार , शिवकुमार पुत्र सटकू में आपस मे पानी निकास को लेकर झगड़ा हो गया। आरोप है कि देवेंद्र पुत्र गेंदालाल को रोहित,विनीत और शिवकुमार ने मिलकर लाठी डंडों से पीट दिया।
घायल का डॉक्टरी परीक्षण समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अयाना में कराया गया, वहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। एसएचओ अयाना गया प्रसाद वर्मा के निर्देश पर मामले की एनसीआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। देवेंद्र के घर का पानी का निकास पहले भी उसी जगह से होता था।