तेजस ख़बर

पुरानी रंजिश में मारपीट व फायरिंग, दो गंभीर घायल

पुरानी रंजिश में मारपीट व फायरिंग, दो गंभीर घायल
पुरानी रंजिश में मारपीट व फायरिंग, दो गंभीर घायल

औरैया। दिबियापुर थाना क्षेत्र के करौंदा गांव में बुधवार को पुरानी रंजिश में दिनदहाड़े चली गोली में एक अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि एक युवक के सिर में गंभीर चोट आई है। दोनों घायलों को पहले दिबियापुर सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद एक युवक को सैफई जबकि दूसरे को कानपुर रेफर किया है। स्वजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

यह भी देखें :  निजी फोटो वायरल करने की धमकी देकर युवक ने दोस्त के साथ मिलकर युवती से किया दुष्कर्म

बुधवार को थाने में दर्ज कराए मामले में करौंदा गांव निवासी रामशरण पुत्र श्रीराम ने बताया कि वह दोपहर में अपने घर के बाहर बैठा था। तभी गांव के रितेश कुमार पुत्र लाखन सिंह अनुज पुत्र सुरेंद्र सिंह, शीलू उर्फ शैलेंद्र पुत्र तुलाराम अपने दो अज्ञात साथियों के साथ आकर बोला कि पुराने मुकदमें में बहुत पैरवी कर रहे हो। इस पर उसने कहा कि जब मुकदमा है तो पैरवी तो करूंगा ही। जिस पर सभी ने एक साथ उसके ऊपर हमला बोल दिया। चीख-पुकार सुनकर उसका भतीजा मनोज कुमार पुत्र हाकिम सिंह बचाने आया तो उसके सिर में धारदार हथियार से प्रहार कर दिया,जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बाद में हमलावर तमंचा से फायर करने लगे। एक गोली गांव के ही सत्य राम पुत्र होरीलाल को लग गई जिससे वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने गोली से घायल को सैफई जबकि दूसरे युवक को कानपुर रेफर किया है।
घटना के संबंध में प्रभारी थाना निरीक्षक रामसहाय ने बताया पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है।

यह भी देखें :  सट्टा किंग चढ़ा पुलिस के हत्थे,भेजा जेल

प्रधानी के चुनाव कि रंजिश से जुड़ा मामला

करौंदा गांव में 28 दिसंबर 2015 को चुनावी रंजिश को लेकर प्रधानी का चुनाव लड़ने वाले सिया राम की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जनवरी माह में अदालत ने आरोपियों को बरी कर दिया था, जिसके बाद स्वजनों ने उच्च न्यायालय में मुकदमा दायर कर दिया जो विपक्षियों को नागवार गुजरा। बताया जाता है कि प्रधानी का चुनाव आते ही गांव में फिर तनाव का माहौल शुरू हो गया है।

यह भी देखें :  औरैया में 10 शिक्षकों को मिला जिला अध्यापक पुरस्कार

Exit mobile version