8 पुरुष एवं चार महिलाएं पुलिस हिरासत में
औरैया। सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला आर्यनगर में गोपाल वाटिका के पास दो पक्षों के बीच प्रापर्टी विवाद में जमकर मारपीट हुई। वहां से निकल रहे नरायनपुर चौकी पुलिस के सिपाहियों ने बीच बचाव किया। मामला बढ़ता देख चौकी के सिपाही शशिकांत, अर्जुन ने कोतवाली पुलिस को फोन किया। मारपीट की जानकारी मिलते ही सीओ सिटी व कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची।
यह भी देखें : गुड्डू मुस्लिम और शाइस्ता परवीन भगोड़ा घोषित
जहां उन्होंने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन न मानने पर कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षों के 8 पुरुष एवं चार महिलाओ को हिरासत में लिया। जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं। इस संबंध में सीओ सिटी महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मामला जमीनी विवाद का है। जिसमें दोनों पक्षों के लोगों से पूछताछ की जा रही है।