Tejas khabar

लॉकडाउन के बीच खाना बांट रहे युवक को हुआ भीख मांग रही लड़की से प्यार, कर ली शादी…

PHOTO BY-TEJAS KHABAR

कानपुर: कोरोना महामारी की वजह से हर कोई परेशान है। तो वही सामाजिक कार्यकर्ता गरीब असहाय लोगों तक मदद पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। तो वही कोरोना वायरस की वजह से कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनको अपनी शादी की डेट टालनी पड़ गई है। आज हम आपको एक ऐसी मोहब्बत की दास्तां बताने जा रहे है जिसे आपने ना कभी सुना होगा ना ही कभी देखा होगा। लॉक डाउन के बीच इस मोहब्बत को सदियों तक याद रखा जाएगा। कानपुर के रहने वाले अनिल और नीलम के लिए कोरोना वायरस 7 जन्मों तक एक दूसरे का साथ देने का गवाह बन गया है. यह पूरी खबर पढ़ने के बाद भी आप भी हमेशा याद रखेंगें कि ‘एक विवाह ऐसा भी’. मोहब्बत की ये दास्तान कैसे शुरू हुई और किस तरह रिश्ते में बदली, यह भी अपने आप एक दिलचस्प घटनाक्रम है।

यह भी देखें…अवैध मिट्टी खनन कर रही जेसीबी मशीनों के विरूद्ध अभियान शुरू

कोरोना महामारी के बीच कानपुर में हुई यह शादी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। और इस विवाह का वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है। आपको बता दें कानपुर की रहने वाली नीलम जो कि अपने भाई और भाभी के सहारे थे क्योंकि मां-पिता अब इस दुनिया में नहीं है. लेकिन भाई और भाभी ने मारपीट कर इसे बाहर निकाल दिया और पलट कर खोज खबर भी नहीं ली। एक लड़की के लिए गदर घर के जीना कितना मुश्किल है यह नीलम को देखकर बखूबी अंदाजा लगाया जा सकता है। लेकिन आपको यह भी पता होना चाहिए ऊपरवाला कब किसपर मेहरबान हो जाए कोई नहीं जानता। नीलम घर से निकाले जाने के बाद चौराहों के पास काकादेव इलाके में भिखारियों के साथ रहने खाने को मजबूर हो गई।

PHOTO BY-TEJAS KHABAR

हालांकि इसके कुछ ही दिन बाद देश में लॉक डाउन लग गया। कोरोना वायरस के प्रकोप से हर कोई घरों में कैद हो गया। लेकिन उन बेचारों का क्या जिनके पास घर ही नहीं था। अब हालात ये हो गए की नीलम को जो थोड़ृा बहुत खाने को मिल जाता था अब वह भी नसीब नहीं था। नीलम दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हो गई थी। फिर क्या था कानपुर के रहने वाले लालता प्रसाद की भेंट नीलम से हुई उन्होंने अपने ड्राइवर अनिल से कहा कि वह रोज नीलम को खाना पहुंचा दिया करे। साथ ही वहां मौजूद अन्य जरूरतमदों को भी खाना दे. करीब 45 दिन तक अनिल, नीलम सहित वहां दूसरे भिखारियों को खाना पहुंचाता रहा और इस बीच दोनों के बीच प्यार हो गया।

जब इस बात का पता अनिल के मालिक लालता प्रसाद को पता चली तो उन्होंने अनिल के पिता को दोनों की शादी के लिए राजी किया फिर दोनों की शादी करवा दी। यह शादी पूरे देश में कौतूहल का विषय बना हुआ है।

Exit mobile version