राम मंदिर का नक्शा पास कराने के लिए विकास प्राधिकरण को फीस जमा कर दिया गया आवेदन

उत्तर प्रदेश

राम मंदिर का नक्शा पास कराने के लिए विकास प्राधिकरण को फीस जमा कर दिया गया आवेदन

By

August 30, 2020

राम मंदिर का नक्शा पास कराने के लिए विकास प्राधिकरण को फीस जमा कर दिया गया आवेदन

ट्रस्टी अनिल मिश्र ने प्राधिकरण उपाध्यक्ष नीरज शुक्ल को सौंपा प्रस्तावित मानचित्र व अन्य दस्तावेज

अयोध्या। शनिवार को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से ट्रस्टी अनिल मिश्र ने राम मंदिर का नक्शा और अग्निशमन समेत कुछ विभागों की सूची एनओसी और कुछ विभागों से एनओसी के लिए आवेदन की कॉपी विकास प्राधिकरण के वीसी डॉक्टर नीरज शुक्ल को सौंपी है। विकास प्राधिकरण में जो नक्शा जमा किया गया है वह 67 एकड़ का है। योजना यह है कि जैसे-जैसे राम मंदिर के अतिरिक्त कुछ निर्माण होगा उसका नक्शा उस समय पास कराया जाएगा। नक्शा जमा करते समय 65 हजार रुपए बतौर शुल्क भी जमा कराए गए हैं। नक्शा के साथ अग्निशमन, उड्डयन विभाग, नजूल बिभाग, वन विभाग, समेत 9 विभागों से एनओसी के लिए किए गए आवेदन की कॉपी भी जमा की गई है।

यह भी देखें : साईं हॉस्पिटल संचालिका काली मेम अपने पुत्र और बहू के साथ गिरफ्तार

गिराए जा रहे परिसर के जर्जर भवन

राम मंदिर निर्माण शुरू करने से पहले 67 एकड़ के परिसर के भीतर के जर्जर भवनों को गिराया जा रहा है।अभी तक गर्भगृह के समीप का चबूतरा, सीता रसोई, सहित कई महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक महत्व के जर्जर निर्माण को गिरा दिया गया है। अब मानस भवन के कुछ हिस्से को गिराने की तैयारी है, इसके लिए मानस भवन को खाली कराया जा रहा है।

65 हजार रुपए शुल्क कराया गया जमा

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कार्यालय व्यवस्थापक प्रकाश गुप्त ने बताया कि राम मंदिर का निर्माण के लिए नक्शा पास कराना के साथ विभागों से एनओसी लेना है। उन्होंने कहा कि इस तरह प्रक्रिया पूरी करने के बाद हम अपना काम शुरू करने वाले हैं, जो जरूरी है उसकी स्वीकृति ली जाएगी। नक्शे के साथ 65000 रुपए का शुल्क भी विकास प्राधिकरण में जमा करवाया गया है।

यह भी देखें : औरैया में भाजपा विधायक ने पुलिस पर लगाए रिश्वत लिए जाने के आरोप