Site icon Tejas khabar

पति की मारपीट से तंग महिला ने बच्चों समेत ट्रेन से कटने का किया प्रयास

पति की मारपीट से तंग महिला ने बच्चों समेत ट्रेन से कटने का किया प्रयास

पति की मारपीट से तंग महिला ने बच्चों समेत ट्रेन से कटने का किया प्रयास

ट्रेन के सामने कूदने का प्रयास करने पर आसपास मौजूद लोगों ने बचाया

औरैया। शराबी पति की मारपीट से तंग आई महिला ने अपने दो मासूम बच्चों समेत अछल्दा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या का प्रयास किया, लेकिन आसपास मौजूद लोगों ने ट्रेन के सामने बच्चों समेत कूद रही महिला को अचानक पकड़ कर खींच लिया, जिससे सभी की जान बच गयी। बाद में सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला से मामले में पूछताछ कर उसके आरोपी पति को के लिए दविशें भी दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अछल्दा कस्बे के सरांय बाजार पुराना अछल्दा निवासी मन्नो बेगम पत्नी सोनू खां शराबी पति की मारपीट गाली गलौज से तंग आकर सोमवार को अपनी पुत्री नसरीन पुत्र मोहम्मद अयान के साथ अछल्दा रेलवे स्टेशन के क्रॉसिंग 13 वी पर जाकर रेलवे ट्रैक पर आ रही |

यह भी देखें : भाई ने पत्नी के साथ मिलकर कर दी बहन की हत्या

ट्रेन के सामने अपने बच्चों समेत कूद कर आत्महत्या करने का प्रयास किया लेकिन आसपास मौजूद लोगों द्वारा अचानक महिलाओं उसके बच्चों को खींच लिया गया जिससे सभी की जान बच गई है।जानकारी मिलते ही उप निरीक्षक पहलवान सिंह महिला पुलिस के साथ तत्काल मौके पर पहुंच गये और महिला को समझा बूझकर उसके बयानों के आधार पर उसके आरोपी पति को पकड़ने के लिए दविशें दी गई, लेकिन समाचार लिखे जाने तक वह पकड़ा नहीं जा सका था। इस संबंध में थाना प्रभारी अछल्दा रुद्र प्रताप नारायण त्रिपाठी ने बताया है कि पति की प्रताड़ना से आहत महिला रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या करने निकली थी लेकिन उसे उसके बच्चों समेत सुरक्षित बचा लिया गया है पीड़िता के पति के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version