Site icon Tejas khabar

पिता की अभद्रता से तंग आकर आवेश में पुत्र ने पिता को ईंट मारकर किया था घायल

पिता की अभद्रता से तंग आकर आवेश में पुत्र ने पिता को ईंट मारकर किया था घायल

पिता की अभद्रता से तंग आकर आवेश में पुत्र ने पिता को ईंट मारकर किया था घायल

औरैया। बीते एक सितंबर को अजीतमल के ग्राम गौहानी कला में हुई हत्या का 24 घण्टे के अंदर अनावरण करते हुए अजीतमल पुलिस ने हत्या करने वाले 1 अभियुक्त (मृतक के पुत्र) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। शनिवार को एसपी चारु निगम ने बताया कि थाना प्रभारी अजीतमल मुकेशबाबू चौहान के नेतृत्व में गठित तीन टीमे घटना से संबंधित संकलित साक्ष्यों के आधार पर घटना में नामित अभियुक्तगण की घटना में संलिप्तता न पाते हुए, हत्या की घटना, मृतक के पुत्र रोहित निषाद पुत्र स्व0 रामदास निषाद नि० गौहानी कला ने अपने पिता मृतक रामदास निषाद पुत्र नाथूराम द्वारा उसके साथ की जा रही क्रूरता, गाली गलौज व मारपीट से तंग आकर आवेश में ईंट मारकर घायल कर देना पाया गया जिसके फलस्वरुप उसके पिता की मृत्यु हो गयी थी।

यह भी देखें : टैंकर से दबकर कर युवक की मौके पर हुई मौत

शनिवार की सुबह पिता की मारपीट कर घायल कर देने वाले अभियुक्त रोहित निषाद पुत्र स्व0 रामदास निषाद को थाना अजीतमल पुलिस ने उसके घर गौहानी कला से गिरफ्तार कर थाने ले आई , वही गिरफ्तार अभियुक्त को हत्या की धारा से गैर ईरादतान हत्या में तरमीम कर पुत्र को जेल भेज दिया। एसपी ने बताया कि अभियुक्त( पुत्र) ने पूछताछ पर अपने जुर्म को स्वीकार करते हुए बताया कि मेरे पिता, मेरी माता जी के 3 वर्ष पूर्व मरने के बाद शराब पीने के आदी हो गये थे, इसलिए मुझे प्राइवेट नौकरी करके अपने परिवार का गुजारा करना पड़ रहा था मेरे पिता जी शराब पीने के लिए घर का अनाज व सामान भी बेच देते थे तथा नशे में मुझे तथा मेरे भाई व बहन को बुरी बुरी गाली देते हुए मारपीट करते थे। बीते 31 अगस्त को मृतक रामदास निषाद घर से आटा, तेल, मसाला व बर्तन आदि सामान लेकर कमलेश बाल्मीकि के खेत पर स्थित झोपड़ी में कमलेश, कल्लू मयंक व पातीराम के साथ मुर्गा बनाकर खाये व शराब पिये।

यह भी देखें : सर्पदंश से युवक की मौत

कमलेश, कल्लू, मयंक व पातीराम पार्टी करने खत्म होने के बाद 4 बजे शाम को अपने 2 घरों पर चले गये, रामदास नशे में अधिक होने के कारण वहीं पर रह गया। मृतक का पुत्र जब अपने घर पहुंचा तो उसकी बहन ने बताया कि पापा घर से सामान लेकर गये हैं तब वह शाम करीब 6 बजे अपने पिता रामदास को खोजने गया तो रामदास नशे की हालत में कमलेश के खेत पर अकेले मिले, उसने अपने पिता से घर से सामान लाने के बारे में पूछा तो मृतक रामदास बेटे रोहित को गाली गलौज देने लगे तथा ईंट उठाकर मारना चाहा तो उसके पुत्र रोहित ने आवेश में आकर वहीं पड़े ईटे से पिता रामदास के सिर व चेहरे पर वार कर दिया और बर्तन उठाकर घर आ गया।

यह भी देखें : यूपी में नौ जिलाे के डीएम बदले गये

ईंट के वार से घायल रामदास की मृत्यु हो गयी थी। ज्ञात हो कि बीते एक सितंबर को थाना अजीतमल पर वादी उमा सिंह पुत्र नाथूराम निषाद नि० ग्रा० गौहानी कला ने अपने भाई रामदास निषाद पुत्र नाथूराम की हत्या के संबंध में तहरीर दी थी कि उनके भाई की गांव के ही कुछ लोगों द्वारा ईंट से कुचलकर हत्या कर दी गई है। इस संबंध में थाना अजीतमल पुलिस ने कुछ नामजद लोगो के खिलाफ तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर विवेचना शुरू कर दी थी।

Exit mobile version