Site icon Tejas khabar

आमिर खान के साथ फिर जोड़ी जमायेगी फातिमा सना शेख

आमिर खान के साथ फिर जोड़ी जमायेगी फातिमा सना शेख

आमिर खान के साथ फिर जोड़ी जमायेगी फातिमा सना शेख

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री फातिमा सना शेख एक बार फिर से आमिर खान के साथ सिल्वर स्क्रीन पर नजर आ सकती है। आमिर खान ने अपने प्रोडक्शन में बनने वाली पांच फिल्मों का जिक्र पिछले दिनों किया था। चर्चा है कि आमिर ने अपने प्रोडक्शन में बनने वाली एक और फिल्म के लिए फातिमा सना शेख को बतौर मुख्य कलाकार चुन लिया है।

यह भी देखें : नवरात्र महोत्सव के लिए सजे जगह जगह दुर्गा पंडालों में सजीव झांकियों ने मोहा मन

बताया जा रहा है कि यह कॉमेडी ड्रामा फिल्म होगी।फिल्म का शीर्षक अभी तय नहीं किया गया है।अद्वैत चंदन इस फिल्म का निर्देशन करेंगे। अद्वैत चंदन फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग अगले साल की पहली तिमाही से शुरू होगी। इससे पहले आमिर ने फातिमा को मलयालम फिल्म जय जय जय जय हे की हिंदी रीमेक के लिए साइन किया था, लेकिन वह फिल्म नहीं बन पाई।

Exit mobile version