Home » पिता खील-खिलौने बेचने दूसरे कस्बे में गए थे, यहां बेटे ने दीवाली पर सड़क हादसे में तोड़ा दम

पिता खील-खिलौने बेचने दूसरे कस्बे में गए थे, यहां बेटे ने दीवाली पर सड़क हादसे में तोड़ा दम

by

दिबियापुर के नहर बाजार में ग्राम पंचायत सदस्य के बेटे की बस की टक्कर से मौत

औरैया: दिवाली के दिन शनिवार सुबह करीब आठ बजे दिबियापुर में नहर पुल पर एक युवक की बस की चपेट में आने से मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हादसे का शिकार हुआ युवक गोलू उर्फ किशन पुत्र छोटे अपने गांव उमरी से दिबियापुर बाजार करने आ रहा था।तभी नहर पुल पर बस की तेज टक्कर से उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस व परिजनों को दी तो दिबियापुर इंस्पेक्टर राम सहाय पटेल व कस्बा इंचार्ज मूलेन्द्र सिंह फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला भेज दिया।

बताया जाता है कि युवक को मिर्गी का दौरा भी आता था। हादसा उस समय हुआ जब मृतक के पिता अछल्दा कस्बे में खील खिलौने की दुकान लगाए हुए थे, मृतक दो भाईयों में छोटा था । इस मामले में कस्बा इंचार्ज मूलेन्द्र सिंह ने बताया कि बस की टक्कर से युवक की मौत बताई जा रही है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है । तहरीर मिलने पर आगे कार्यवाही होगी ।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News