Tejas khabar

लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर पिकअप डिवाइडर से टकराई पिता-पुत्र की मौत

लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर पिकअप डिवाइडर से टकराई पिता-पुत्र की मौत

लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर पिकअप डिवाइडर से टकराई पिता-पुत्र की मौत

उन्नाव। बड़ी खबर उन्नाव से सामने आई है, यहां आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुए हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दी। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । उन्नाव के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर तेज रफ्तार पिकअप डिवाइडर से टकरा गई, जिसमें पिकअप सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई।

यह भी देखें : वंदना और वोटर-आधार लिंक प्रोग्राम शुरू

आपको बता दें की बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे 250 किलोमीटर गांव सबली खेड़ा के पास दूध भरे डिब्बों को लादकर लखनऊ की ओर जा रही पिकअप के चालक को झपकी आ गई, जिससे पिकअप अनियंत्रित होकर शारदा नहर की रेलिंग में टकरा गई। हादसे में रायबरेली लालगंज के रहने वाले 60 वर्षीय वृद्ध रामप्रसाद की मृत्यु हो गई । हादसे में गंभीर रूप से घायल रामप्रसाद के बेटे रामनारायण को बांगरमऊ सीएचसी लाया गया, जहां से जिला अस्पताल भेजते समय ही रामनारायण ने भी एंबुलेंस में दम तोड़ दिया।

यह भी देखें : उन्नाव में 14 अगस्त को प्रस्तावित तिरंगा यात्रा को लेकर तैयारियां तेज, सांसद ने सेल्फी प्वाइंट का किया उद्घाटन

Exit mobile version