बदायूं। उत्तर प्रदेश में बदायूं जिले के इस्लामनगर क्षेत्र में पत्नी के मायके से वापस न आने से नाराज एक व्यक्ति ने अपने ससुर की फरसे से गला काट कर हत्या कर दी। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी देखें : औरैया में नियंत्रित कार की टक्कर से बहन के घर से सावनी देकर लौट रहे युवक की मौत
पुलिस अधीक्षक देहात सिद्दार्थ वर्मा ने शनिवार को बताया कि भुसाया गांव निवासी रामसिंह (65) ने अपनी बेटी की शादी लगभग 10 साल पहले संभल के मुंडनपुर निवासी जमुना प्रसाद से की थी। पांच महीने पहले उसकी पत्नी नाराज होकर मायके चली आई। पिता ने उसको अपने बेटे के पास पंजाब भेज दिया।
यह भी देखें : स्कूल गये छात्र का नही लगा सुराग गुमशुदगी दर्ज
उन्होने बताया कि बीती रात जमुनाप्रसाद उसको बुलाने अपनी ससुराल पहुचा तो उसकी पत्नी उसको वहां नही मिली इसी बात पर उसकी अपने ससुर रामसिंह से कहा सुनी हो गई और देर रात गुस्साए दामाद ने फरसे से गला काट कर रामसिंह की हत्या कर दी और फरार हो गया। घटना का पता चलने पर रामसिंह के बेटों ने आरोपी जमुनाप्रसाद को उसके घर से पकड़ लिया और पुलिस को सौप दिया।