अयाना। इटावा के जसवंतनगर थाना क्षेत्र के कंचनिया निवासी जगदीशचंद्र ने रिपोर्ट दर्ज कराई। बताया कि उसका बेटा नवनीत कुमार(32) जिला जालौन के कुठौंद ईको सेंटर प्राथमिक चिकित्सालय में काम करता था। 27 सितंबर को वह अपनी ड्यूटी करके वापस घर लौट रहा था। हाईवे पर लखनपुर के पास पीछे से आ रहे कंटेनर ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी।
यह भी देखें : चोरों ने अलमारी का ताला तोड़कर पार किए एक लाख 56 हजार
जिसमें उसका बेटा बुरी तरह घायल हो गया। जिसे एंबुलेंस से सैफई अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कंटेनर नंबर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। थाना प्रभारी सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।