- औरैया में महिला व उसकी तीन मासूम बच्चियों के शव फांसी पर लटके मिले
- पुलिस पति से कर रही पूछताछ, दंपति में चल रहा था लंबे अरसे से विवाद
औरैया। जिले के दिबियापुर क्षेत्र के सेहुद गांव में तीन पुत्रियों के साथ मां का शव फांसी पर लटका मिलने के मामले में मृतका के पिता व भाई ने पति समेत ससुरालियों पर हत्याकर चारों शवों को फांसी के फंदे पर टांगने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पूछताछ के लिए पति को हिरासत में ले लिया है।
घटना की जानकारी होते ही मृतका साधना के मायके अमानपुर सहायल से सेहुद पहुंचे पिता सिपाही लाल ने पति कुलदीप समेत सास-ससुर पर उसकी पुत्री व तीन नातिनों की हत्या का आरोप लगाया है। सिपाही लाल का कहना था कि उसकी पुत्री अलग रहती थी पर सास-ससुर फिर भी उसे परेशान करते थे। पुत्रियों के पैदा होने से पति भी झगड़ा करता था। न्यायालय में मुकदमा भी चला पर समझौता होने पर उसने अपनी पुत्री को ससुराल भेज दिया और आज यह घटना हो गई। बताया कि ससुराली उनकी पुत्री से बात भी नहीं कराते थे।
यह भी देखें : अलग-अलग दो युवकों ने की आत्महत्या
वहीं मृतका के भाई अवधविहारी ने स्पष्ट तौर पर कहा कि उसकी बहन की तीन बेटियां थीं इसलिए कुलदीप समेत सास-ससुर उसे परेशान और झगड़ा करते थे। जिसके चलते मुकदमा भी चला पर समझौता हो गया। बहन प्रेगनेंट थी जिस कारण छह-सात माह पूर्व ही उसे ससुराल भेजा था। जहां पर ससुरालियों ने उसकी बहन और तीन भांजियों की हत्या कर फांसी के फंदे पर टांग दिया। उसने कहा कि क्या एक साड़ी से चार लोग फांसी लगाकर आत्महत्या कर सकते हैं। उन्हें मारकर टांगा गया है। बताया कि कुलदीप घूमने के अलावा कोई काम नहीं करता था। वह हम लोगों को अपनी बहन से फोन पर बात भी नहीं करने देता था। साधना दीदी जब से यहां आयीं तब से उन लोगों की बात नहीं हुई है। दूसरी ओर पुलिस ने पति कुलदीप कुमार को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है ताकि घटना का वास्तविक खुलासा हो सके।
यह भी देखें :औरैया में खड़े ट्रक में बाइक के टकराने से पुलिसकर्मी की मौत