सतना, 12 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के सतना जिले के जैतवारा रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन की चपेट में आने से पिता-पुत्री की मौत हो गयी है।
राजकीय रेल पुलिस सूत्रों के अनुसार शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात चित्रकूट एक्सप्रेस जैतवारा रेल्वे स्टेशन पर सिग्नल ना मिलने की वजह से मेन लाइन पर खड़ी थी। इसी ट्रेन से यात्रा कर रहे सुधर सिंह को सतना मे उतरना था,
यह भी देखें: गुलाम नबी का एलान, 10 दिनों के अंदर नई पार्टी का गठन करेंगे
लेकिन उन्होने जैतवारा मे ही उतरने का फैसला कर लिया। बताया गया कि ट्रेन से उतरकर जब वे अपनी बेटी के साथ प्लेटफार्म की तरफ जा रहे थे, उसी दौरान दूसरी तरफ से आ रही ट्रेन की चपेट मे आ गये और दोनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।