गंगा एक्सप्रेसवे को मोड़ने के लिए फर्रुखाबाद में अनशन जारी

फर्रुखाबाद

गंगा एक्सप्रेसवे को मोड़ने के लिए फर्रुखाबाद में अनशन जारी

By

September 14, 2021

गंगा एक्सप्रेसवे को मोड़ने के लिए फर्रुखाबाद में अनशन जारी

फर्रुखाबाद | जिले में प्रस्तावित गंगा एक्सप्रेस वे को जिले से निकाले जाने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट में लगातार धरना चल रहा है। लोगों का कहना है पूर्व में फर्रुखाबाद जिले से गंगा के किनारे किनारे गंगा एक्सप्रेसवे को निकाले जाने का प्रस्ताव था।अब इसे राजनीतिक हस्तक्षेप के कारण शाहजहांपुर की ओर मोड़ दिया गया है। इससे फर्रुखाबाद जिले के लोगों के हितों की अनदेखी हो रही है।धरना प्रदर्शन से जुड़े अपना दल के पूर्व जिला अध्यक्ष रिंकू कटिहार ने बताया कि जिले के कई संगठन एवं राजनीतिक पार्टियों के द्वारा धरने का समर्थन किया जा रहा है।

यह भी देखें : सपा से प्रसपा का केबल गठबंधन ही होगा विलय नहीं – शिवपाल

गंगा एक्सप्रेसवे की मांग को लेकर चलाए जा रहे आंदोलन को लेकर राजनीति भी तेज हो गई है। समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष नदीम अहमद फारुकी ने धरना स्थल पर पहुंचकर आंदोलन को अपना समर्थन दिया है। धरने पर बैठे लोगों की ओर से नगर मजिस्ट्रेट अशोक कुमार मौर्य को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया गया। इसमें मांग उठाई गई गंगा एक्सप्रेसवे फर्रुखाबाद जिले से ही निकाला जाए। इस दौरान पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री सर्वेश अंबेडकर, सपा युवजन सभा के पूर्व जिला अध्यक्ष जितेंद्र यादव, पुष्पेंद्र यादव, शशांक सक्सेना, यूनुस अंसारी, रजत क्रांतिकारी आदि प्रमुख रूप से रहे।